संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में जहां एक ओर एंट्रेंस टेस्ट का दौर समाप्त हो चुका है. वहीं कुछ विषयों के लिए वाइवा 30 और 31 मई को निर्धारित किया गया है. पिछले तीन दिनों में बीए, बीएससी, बीबीए और बीसीए का एंट्रेंस लिया जा चुका है. वहीं एएमएम, इसीएम, एमबायो, बीएमसी, एमसीए, बीकॉम का वाइवा 30 को होगा. 31 मई को एमएससी जूलॉजी, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी और एमए अंग्रेजी का वाइवा लिया जायेगा. 27 को फैशन डिजाइनिंग के लिए 40 में 35 छात्राओं ने वाइवा दिया है. इसका परिणाम गुरुवार को कॉलेज के वेबसाइट पर जारी किया जायेगा. इसी दिन बीसीए और बीबीए का रिजल्ट भी जारी होगा. 30 को बीएससी और 31 को बीए का रिजल्ट जारी होगा. चार जून से छात्राएं नामांकन लेंगी.
संबंधित खबर
और खबरें