Patna News : पटना जिले में 30 से 39 साल के वोटर होंगे निर्णायक

पटना जिले में 30 से 39 साल के बीच के वोटर की संख्या सबसे अधिक 12.28 लाख है. अगर ये बिहार विधानसभा चुनाव में वोट करते हैं, तो उनका मत निर्णायक साबित हो सकता है.

By SANJAY KUMAR SING | June 4, 2025 1:29 AM
an image

संवाददाता,पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चाएं शुरू हो गयी हैं. इसके लिए तैयारी भी हो रही है. वोटरों को जागरूक करने के लिए स्वीप के माध्यम से वोटरों को जागरूक किया जा रहा है. पटना जिले में भी बीएलओ को प्रशिक्षित किया जा रहा है. बीएलओ के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में नये वोटरों को जोड़ने के साथ वोट करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. विधानसभा चुनाव में 30 से 39 साल के वोटर अगर वोट करेंगे, तो उनका वोट एक तरह से निर्णायक हो सकता है. 30 से 39 साल के बीच के वोटर की संख्या सबसे अधिक है. यह संख्या 12.28 लाख है. हालांकि, चुनाव की तिथि की घोषणा के समय इस आंकड़े में और भी वृद्धि हो सकती है. इसके बाद 40 से 49 साल के बीच के वोटरों की संख्या 11.60 लाख है. उम्मीदवारों की जीत व हार में इन उम्र के वोटर का अहम योगदान रहेगा. वोटर लिस्ट के अनुसार 20 से 29 साल के बीच के युवा वोटर की संख्या 8.22 लाख है.

पांच माह में 28 हजार वोटर बढ़े

वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन सात जनवरी 2025 को हुआ था.इसमें पटना जिले में वोटरों की कुल संख्या 50.03 लाख था. जानकारों के अनुसार पांच माह बाद मई में वोटरों की कुल संख्या 50.31 लाख है.यानी पांच माह में लगभग 28 हजार नये वोटर बढ़े. इसमें 14285 पुरुष वोटर व 14623 महिला वोटर बढ़े हैं. सूत्र ने बताया कि एक जुलाई व एक अक्तूबर 2025 तक 18 साल की उम्र पूरी करनेवाले युवा वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वा सकते हैं.ऐसे नये वोटर कभी भी वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म-6 में आवेदन कर सकते हैं.

पटना जिले में मतदाताओं की संख्या

उम्र-वोटर (लाख में)18-19 : 0.5520 -29 : 8.2230-39 : 12.2840-49 : 11.6050-59 : 8.2160-69 : 5.2270-79 : 2.9980 से अधिक : 1.23

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version