21 से शुरू हो रहे माॅनसून सत्र में सरकार के हालिया महत्वपूर्ण फैसलों को सदन में रखा जायेगा संवाददाता,पटना विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा है कि विधानसभा बिहार की जनता की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है. 17वीं विधानसभा के अंतिम सत्र की तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक में श्री यादव ने कहा कि इस सत्र में कुल पांच बैठकें होंगी. इसमें प्रश्न, वित्तीय कार्य, गैर सरकारी संकल्प सहित अन्य महत्वपूर्ण विधायी कार्य संपन्न होंगे. वर्तमान विधानसभा के अंतिम सत्र होने के कारण यह जन प्रतिनिधियों के लिए जनता के प्रति जवाबदेही दर्शाने का अंतिम अवसर है.सदन में जितना सार्थक विमर्श होगा, विधायिका जन कार्य में उतना ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकेगी. गौरतलब है कि विधानसभा का माॅनसून सत्र 21 जुलाई से आरंभ होगा और 25 जुलाई को अंतिम बैठक होगी. विधानमंडल के सत्र के दौरान सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था, चिकित्सा, सफाई, पार्किंग सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से करने के उद्देश्य से नंद किशोर यादव की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक मुख्य भवन स्थित वाचनालय में आयोजित हुई. अध्यक्ष ने कहा कि पांच दिवसीय सत्र संक्षिप्त भले ही हो्र, लेकिन बहुत महत्वपूर्ण है.उन्होंने पदाधिकारियों को सरकार की ओर से सभी विधायी दस्तावेज सभा सचिवालय को ससमय प्राप्त कराने का निर्देश दिया .अध्यक्ष ने विधान सभा एवं परिषद् में लगे सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था, चिकित्सा, सफाई, पार्किंग सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर लेने का निर्देश दिया. साथ ही सदस्यों की सुविधा हेतु उपयुक्त स्थल चयन कर एक रैंप लगाने का निर्देश उन्होंने भवन निर्माण विभाग को दिया. बैठक में संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने आश्वस्त किया कि सरकार विधानमंडल के प्रति अपनी जिम्मेवारी के निर्वहन के प्रति सदा मुस्तैद है. उन्होंने कहा कि यह सत्र विधायी कार्यों के दृष्टिकोण से काफी अहम है, क्योंकि इसमें हाल ही में लिये गये सरकार के कई महत्वपूर्ण निर्णयों को सदन पटल पर रखा जायेगा. सरकार सत्र संचालन में पूरा सहयोग देगी.
संबंधित खबर
और खबरें