Video: ‘वक्फ कानून नहीं मानेंगे तो देशद्रोही..गिरफ्तारी होगी, ये पाकिस्तान नहीं’ बिहार के उपमुख्यमंत्री का रौद्र रूप देखिए

Waqf Bill: वक्फ बिल पर सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है. बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जो इस बिल को नहीं मानते हैं उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए. ऐसे लोग राष्ट्रहित में कुछ नहीं सोच सकते. विजय सिन्हा ने कहा कि ये पाकिस्तान नहीं है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 5, 2025 10:24 AM
an image

Waqf Bill: वक्फ बिल संसद के दोनों सदनों में पास हो गया. वक्फ संशोधन विधेयक पर सियासी दलों में महासंग्राम छिड़ा हुआ है. विपक्ष ने इस बिल का विरोध किया. संसद में इस बिल का बहिष्कार तक किया गया. जिसके बाद भाजपा के कई कद्दावर नेताओं ने पलटवार किया. गृह मंत्री अमित शाह ने सख्त लहजे में कहा कि इस कानून को मानना ही पड़ेगा. वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी चेतावनी दे दी है.

उपमुख्यमंत्री की चेतावनी

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने उन लोगों को चेतावनी दी है जो यह कहते हैं कि वक्फ संसोधन बिल का बहिष्कार करेंगे और नये कानून को नहीं मानेंगे. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जिन लोगों ने इसे नहीं मानने की चेतावनी दी है उसको जेल जाना पड़ेगा. यह पाकिस्तान नहीं, हिंदुस्तान है.

ALSO READ: Waqf Bill: वो ओवैसी के उम्मीदवार थे? वक्फ बिल विवाद पर नेताओं के इस्तीफे को जदयू ने बताया ‘फर्जी’

संसद में पास हुआ बिल तो कैसे नहीं मानेंगे?

विजय सिन्हा ने कहा कि यहां नरेंद्र मोदी की सरकार है. और इसमें जो कानून नहीं मानेंगे वो नपेंगे. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जो विधेयक लोकसभा और राज्यसभा में पास हो गया. आधी रात तक संसद में जिसपर बहस हुई और संसद में जिसे पास किया गया. जिसे संसद पर विश्वास नहीं है वो राष्ट्र का हितैषी बिल्कुल नहीं हो सकता.

वक्फ बिल पर सियासी संग्राम

वक्फ बिल पर सियासी संग्राम थमने का नाम नहीं ले रहा. संसद के अंदर और बाहर दोनों जगह राजनीति गरमायी रही. पटना में पोस्टर के जरिए दिग्गज नेताओं पर अटैक जारी है. कभी जदयू तो कभी राजद नेताओं के खिलाफ पोस्टरबाजी की जा रही है. वहीं जदयू में इस्तीफे को लेकर भी सियासी पारा चढ़ा हुआ है. राजद का कहना है कि जदयू में बड़े नेताओं ने इस्तीफा दिया. जबकि जदयू का दावा है कि वो इस्तीफा फर्जी है. जो दावा कर रहे हैं वो ओवैसी की पार्टी से उम्मीदवार रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version