‘बिहार में नीतीश कुमार के रहते सुरक्षित हैं मुसलमान’, जदयू MLC बोले- इमेज खराब करने का हो रहा प्रयास

Waqf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक के संसद के दोनों सदनों से पारित होने के बाद भी बिहार में विपक्ष लगातार एनडीए सरकार पर निशाना साध रहा है. इसी बीच जनता दल यूनाइटेड के मुख्य वक्ता नीरज कुमार ने जोरदार पलटवार करते हुए कहा कि पिछले 11 सालों से जब-जब केंद्र सरकार कोई कानून या संशोधन लेकर आई है, विपक्षी दलों की तरफ से भ्रम पैदा करने और गलत नैरेटिव सेट करने की कोशिश की गई.

By Paritosh Shahi | April 5, 2025 4:29 PM
an image

Waqf Bill: लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल के समर्थन को लेकर विपक्षी दल लगातार जेडीयू को निशाने पर ले रहे हैं. इस बीच, जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने पार्टी के फैसले का बचाव किया. उन्होंने कहा कि बिहार के मुसलमान जानते हैं कि जब तक नीतीश कुमार हैं, वे सुरक्षित हैं. जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने वक्फ संशोधन विधेयक के मुद्दे पर मीडिया एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “एक राजनीतिक साजिश के तहत जेडीयू नेताओं की छवि खराब करने का प्रयास हो रहा है. सच को जानना चाहिए, क्योंकि ऐसे नेताओं के बारे में नेशनल मीडिया तक में अफवाह फैलाई जा रही है, जो नेता पहले ही कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं. उनको भी जेडीयू का बताया जा रहा है. मीडिया में पार्टी नेताओं को लेकर जो भी खबरें चलाई जा रही हैं, वे सब फर्जी हैं.”

नीतीश सरकार में सब महफूज

नीरज कुमार ने आगे कहा, “बिहार का मुसलमान जानता है कि जब तक नीतीश कुमार हैं, वे सुरक्षित हैं. नीतीश कुमार के रहते उनके लिए तालीम की व्यवस्था है और बिहार में अमन-चैन है. नीतीश कुमार के रहते कोई भी मुसलमान की जमीन को अपने नाम नहीं लिखवा पाएगा. क्या बिहार में लालू प्रसाद का राज है? मैं बताना चाहता हूं कि उनके राज में प्रदेश के अंदर 12 सांप्रदायिक दंगे हुए थे. सीतामढ़ी के दंगों में सिर्फ 48 लोग मारे गए थे. उन दंगाइयों के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई? तेजस्वी यादव को बताना चाहिए कि कौन लोग जेल में बंद हैं? नीतीश कुमार के राज में वक्फ की जमीन से लेकर मंदिर तक सभी महफूज रहेंगे.”

इसे भी पढ़ें: बिहार के 18 जिलों में 7 और 8 अप्रैल को होगी भयंकर बारिश! IMD ने मेघगर्जन- वज्रपात पर जारी किया येलो अलर्ट

कई जदयू मुस्लिम नेता ने छोड़ी पार्टी

संसद के दोनों सदनों में वक्फ संशोधन बिल के पास होने के बाद जेडीयू के कई मुस्लिम नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है, जिनमें अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कई पदाधिकारी शामिल हैं. वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने के बाद राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने बिहार सरकार पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि बिहार के कई दल इस विधेयक के पास होने से एक्सपोज हो चुके हैं.

इसे भी पढ़ें: Waqf Bill पर सीएम नीतीश ने पीएम मोदी को क्यों दिया समर्थन, मुस्लिम नेताओं ने कर दिया खुलासा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version