वक्फ कानून पर गरम है बिहार के मुस्लिम बाहुल्य सीमांचल का माहौल, विरोध में गरज रहे उलेमा और काजी
Waqf News: वक्फ कानून पर बिहार का भी माहौल गरमाया हुआ है. मुस्लिम बाहुल्य सीमांचल इलाके में विरोध कार्यक्रम हुआ जिसमें मौलाना और काजी उलेमा सब शामिल हुए. किशनगंज में राजद और कांग्रेस के नेताओं ने हलचल बढ़ायी है.
By ThakurShaktilochan Sandilya | April 20, 2025 1:46 PM
Waqf News: वक्फ कानून को लेकर देशभर में अभी विवाद छिड़ा हुआ है. बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा भड़की तो कई लोगों की जान इसमें गयी. बिहार में भी सरकार के इस कानून पर तापमान चढ़ा हुआ है. खासकर प्रदेश के मुस्लिम बाहुल्य जिले किशनगंज की राजनीति इस समय गरमायी हुई है. किशनगंज में जदयू के जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक ने अपने कई कार्यकर्ताओं के साथ इस्तीफा दे दिया. वहीं वक्फ कानून को लेकर अलग-अलग बैठकें भी जिले में हो रही है.
सीमांचल में मुस्लिम समुदाय की बैठक
शुक्रवार को सीमांचल क्षेत्र के अररिया में ईदगाह मैदान में एक बैठक हुई. इस बैठक का आयोजन इमारते शरिया और बोची बटुरबाड़ी के नौजवानों और उलेमाओं के द्वारा किया गया. इस बैठक में इलाके के नौजवान, उलेमा हजरात के अलावा बड़ी संख्या में अन्य लोग भी शामिल हुए. बैठक में मुख्य भूमिका मौलाना जसीम उद्दीन निभा रहे थे. उन्होंने बताया कि बैठक के जरिए लोगों को विस्तार से वक्फ कानून की जानकारी दी.
इमारते शरिया अररिया के काजी ने कहा- मुसलमानों को पूर्वजों ने दी ये संपत्ति
इस बैठक में इमारते शरिया अररिया के काजी अतिकुल्लाह रहमानी ने कहा कि वक्फ संपत्ति पूरी तरह से मुसलमानों की संपत्ति है जो उन्हें पूर्वज के द्वारा दी गयी. ये संपत्ति मजहबी कामों, तालीम को बढ़ावा देने और मुस्लिमों की तरक्की के लिए दान या वक्फ की गयी है. ये हजारों सालों से उनके पास है और अब सरकार उसे हड़पने के लिए नया कानून लायी है. इसे असंवैधानिक और काला कानून बताया.
किशनगंज में प्रेस कांफ्रेंस
किशनगंज में राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता की. वक्फ संशोधन कानून के मुद्दे पर भाजपा सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि गले पर कटार रखकर कोई कानून नहीं बनाया जा सकता. मनोज झा ने कहा कि किसानों के खिलाफ भाजपा ने कानून लाया, लेकिन पूरा देश जागरूक हुआ तो नरेंद्र मोदी को वह कानून वापस लेना पड़ा. उसी तरह वक्फ संशोधन कानून सरकार को वापस लेना पड़ेगा. इस प्रेस वार्ता में कांग्रेस और राजद के विधायक आदि भी मौजूद रहे.
नुक्कड़ सभा का आयोजन
इधर, पोठिया थाना क्षेत्र के चिचुआबाड़ी चौक पर शनिवार को वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ राजद के बैनर तले नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. इस नुक्कड़ सभा में राजद सांसद मनोज झा, कांग्रेस विधायक इजहरूल हुसैन आदि शामिल रहे. इस नुक्कड़ सभा को लेकर पुलिस-प्रशासन भी चौकस दिखे. थानेदार खुद कमान थामे रहे. इस दौरान राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून का मतलब हिंदुस्तान के आवाम के लिए बुरा वक्त है. इसलिए बुरा वक्त के खिलाफ बात करनी चाहिए.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.