VIDEO: सुल्तानगंज से देवघर तक उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, लाखों कांवरियों ने किया जलार्पण, देखें वीडियो
Shravani Mela 2025: वीडियो में देखिए कैसे सुल्तानगंज से शुरू हुई आस्था की डोर, हजारों कांवरिए गंगा जल लेकर 'बोल बम' के जयघोष के साथ देवघर के लिए रवाना हुए. सुरक्षा और व्यवस्था के बीच श्रावणी मेला की शुरुआत हो गई है.
By Abhinandan Pandey | July 12, 2025 3:08 PM
Shravani Mela 2025: सावन का पावन महीना शुरू होते ही बिहार के सुल्तानगंज में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. श्रावणी मेले की शुरुआत हो चुकी है और 14 जुलाई को पहली सोमवारी के साथ इसका मुख्य चरण शुरू होगा. हर साल की तरह इस बार भी लाखों शिवभक्त ‘बोल बम’ के जयघोष के साथ कांवड़ यात्रा पर निकल पड़े हैं. सुल्तानगंज से गंगा जल भरकर भक्त 105 किलोमीटर की कठिन पदयात्रा तय कर झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैजनाथ धाम में जल अर्पण करेंगे.
प्रतिदिन 5 लाख श्रद्धालु सुल्तानगंज से भरेंगे जल
प्रशासनिक अनुमान के मुताबिक, प्रतिदिन करीब 5 लाख श्रद्धालु सुल्तानगंज पहुंचकर जल भरेंगे. इस भारी भीड़ और संवेदनशीलता को देखते हुए भागलपुर जिला प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधाओं के व्यापक इंतजाम किए हैं. लगभग 800 जवान और अफसर 24 घंटे ड्यूटी पर रहेंगे, ताकि किसी भी स्थिति से तुरंत निपटा जा सके.
बनाए गए हैं कुल छह पार्किंग स्थल
यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है. शहर में जाम की समस्या न हो, इसके लिए तीन दिशाओं में कुल छह पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, जहां करीब दो हजार गाड़ियां खड़ी की जा सकेंगी. साथ ही श्रद्धालुओं के ठहरने और प्राथमिक चिकित्सा जैसी आवश्यक सेवाओं की भी व्यवस्था की गई है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.