Video: तेजस्वी के बेटे इराज को आशीर्वाद देने राबड़ी आवास पहुंचे किन्नर, लालू-राबड़ी के सामने खूब किया डांस

Lalu Family: पटना में राबड़ी आवास पर शुक्रवार को किन्नरों का पारंपरिक अंदाज देखने को मिला, जब वे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बेटे इराज को राबड़ी आवास आशीर्वाद देने पहुंचे. ढोल-नगाड़ों के साथ उन्होंने इराज के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और तेजस्वी को जल्द मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद भी दिया.

By Abhinandan Pandey | July 11, 2025 3:05 PM
an image

Lalu Family: पटना में शुक्रवार को राबड़ी आवास एक बार फिर खुशियों से सराबोर हो उठा. मौका था नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बेटे इराज लालू यादव को आशीर्वाद देने का. इस खास मौके पर शहर के कई किन्नर अपने पारंपरिक अंदाज में बधाई देने पहुंचे. ढोलक की थाप, तालियों की गूंज और मंगल गीतों से माहौल पूरी तरह उत्सवमय हो गया.

किन्नरों ने इराज को गोद में लेकर दिया आशीर्वाद

किन्नरों ने नन्हें इराज को गोद में लेकर आशीर्वाद दिया और उसकी लंबी उम्र, अच्छे स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य की कामना की. साथ ही, तेजस्वी यादव के लिए भी दुआएं दीं. एक किन्नर ने कहा, “हमारे आशीर्वाद से इराज खूब फूले-फलेगा, और तेजस्वी बाबू जल्द मुख्यमंत्री बनेंगे.” जब किन्नरों से पूछा गया कि उन्हें क्या मिला, तो वे मुस्कुरा उठीं और कहा, “लालू जी ने जो दिया, वही बहुत है. हमें उनका प्यार मिला, आशीर्वाद मिला, यही हमारे लिए सबसे बड़ी बात है.”

45 दिन बाद बेटे इराज के साथ पटना लौटे तेजस्वी

गौरतलब है कि 45 दिन बाद गुरुवार को तेजस्वी यादव अपनी पत्नी राजश्री यादव, बेटी कात्यायनी और बेटे इराज के साथ पटना लौटे हैं. उनके स्वागत में समर्थकों और आरजेडी कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी. अब जन्म के बाद पहली बार नन्हे इराज को देखने और आशीर्वाद देने वालों का सिलसिला शुरू हो गया है.

Also Read: बिहार के इस चमत्कारी मंदिर का रातों-रात बदल गया था द्वार, ब्रह्मा ने की थी शिवलिंग की स्थापना

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version