Video: “बैठो तुम… तुम बैठो…”, बीजेपी MLC और पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के कुलसचिव के बीच तीखी नोकझोंक

Patliputra University Video: पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी की सीनेट मीटिंग में गुरुवार को जोरदार हंगामा हुआ. बीजेपी MLC नवल किशोर यादव और कुलसचिव प्रो. एनके झा के बीच तीखी बहस हुई, जिसमें MLC ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए धमकी तक दे डाली. जिसका वीडियो आप देख सकते हैं.

By Abhinandan Pandey | April 4, 2025 7:26 PM

Patliputra University: पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी की सीनेट मीटिंग में गुरुवार को बड़ा बवाल देखने को मिला. मीटिंग शुरू होते ही बीजेपी MLC नवल किशोर यादव ने कुलसचिव प्रो. एनके झा पर तीखा हमला बोला. मामला इतना बढ़ गया कि नवल किशोर यादव ने न सिर्फ अभद्र भाषा का प्रयोग किया, बल्कि धमकी भी दे डाली. उन्होंने कुलसचिव से कहा, “बैठो तुम… तुम बैठो, यह पटना यूनिवर्सिटी नहीं है. पहले स्थिति स्पष्ट हो, नहीं तो मीटिंग नहीं चलने देंगे.” हालात बिगड़ने पर अन्य सदस्यों ने बीच-बचाव कर किसी तरह विवाद को शांत कराया.

कुलसचिव ने जताई नाराजगी, इस्तीफे की बात कही

MLC के व्यवहार से आहत कुलसचिव प्रो. एनके झा ने नाराजगी जताते हुए कहा कि ऐसी स्थिति में काम करना मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा, “गाली-गलौज का वीडियो मेरे पास है. जरूरत पड़ी तो इस्तीफा दे दूंगा.”

कुलपति पर भी लगाए गंभीर आरोप

यह विवाद यहीं नहीं थमा. कुलसचिव प्रो. झा पहले भी वाइस चांसलर के खिलाफ आरोप लगा चुके हैं. उन्होंने दावा किया कि 29 मार्च की रात कुलपति के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें धमकाया और उन पर हमला करने की कोशिश की. इस मामले में उन्होंने बहादुरपुर थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है.

वहीं, कुलपति ने डीजीपी को पत्र लिखकर मामले की जांच की मांग की है. उन्होंने पत्र में लिखा कि 29 मार्च को सिंडिकेट की बैठक के बाद कुलसचिव अचानक गायब हो गए थे और उनका मोबाइल भी बंद हो गया था.

Also Read: Waqf Bill पास होते ही जेडीयू में बढ़ी नाराजगी, 4 मुस्लिम नेताओं के इस्तीफे से गरमाई बिहार की सियासत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version