हरा बा की भगवा बा? नीतीश कुमार के राज बा… बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम की तारीफ में गाया गाना, देखें वीडियो

Bihar Politics: भाजपा प्रदेश कार्यालय में सोमवार को हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने भोजपुरी में गाना गाकर एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाई. देखें उनका वीडियो...

By Anand Shekhar | February 10, 2025 6:20 PM
an image

Bihar Politics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 फरवरी को भागलपुर दौरे को लेकर भाजपा में तैयारियां जोरों पर हैं. इसी सिलसिले में भाजपा प्रदेश कार्यालय में एक अहम बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने की. बैठक के दौरान दिलीप जायसवाल का अलग ही अंदाज देखने को मिला. उन्होंने गाना गाकर एनडीए सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धियां गिनाईं.

जायसवाल ने गाया

हरा बा की भगवा बा, ब्लू बा की लाल बा. बिहार में का बा? नीतीश कुमार के राज बा, कानून के राज बा, किसान खुशहाल बा. यही नीतीश कुमार के राज बा. बिहार में और का बा. आज भी है और कल भी रहेगा.

दिल्ली चुनाव पर निशाना

बैठक के दौरान दिलीप जायसवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर भी टिप्पणी की. तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना उन्होंने उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दिल्ली के नतीजे सबके सामने हैं. केजरीवाल ने मुफ्त की दुकान खोली थी. छत्तीसगढ़ में बघेल ने भी यही किया. बिहार में भी अरविंद केजरीवाल के कुछ चेले बने हुए हैं. वो सब कुछ मुफ्त देने की बात कर रहे हैं लेकिन बिहार की जनता सब समझती है. वे बिहार में सफल नहीं होंगे. जिस तरह से दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल को नकार दिया और बीजेपी को चुना. उसी तरह उन्हें भी नकार देगी, जनता को पीएम मोदी की गारंटी पर भरोसा है.

Also Read : बिहार के इस जिले में बनेगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश ने दिया तोहफा

तेजस्वी पर तीखा हमला

तेजस्वी यादव को लेकर दिलीप जायसवाल ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिला तो पूरा बिहार खाली हो जाएगा. उन्होंने कहा, ‘जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने नौकरी के नाम पर जमीन रजिस्ट्री करा ली. तेजस्वी जैसे लोग चांदी का चम्मच लेकर पैदा होते हैं. परिवार का ही कोई व्यक्ति सीएम पद का दावेदार होगा, यही उनका समाजवाद है. अगर हिम्मत है तो लालू यादव घोषणा करें कि गरीब का बेटा नेता बनेगा.’

Also Read : पीएम मोदी किसे बनायेंगे दिल्ली सीएम जीतन राम मांझी ने बता दिया, बोले- अगर बाहर से कोई…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version