Viral Video: सोशल मीडिया पर हर रोज नए-नए वीडियो वायरल होते रहते हैं. अब एक और ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक विदेशी शख्स बिल्कुल देसी अंदाज में भोजपुरी और हिंदी में बात करता नजर आ रहा है. यह शख्स ऑस्ट्रेलिया का रहने वाला है. हालांकि, वीडियो में शख्स का नाम नहीं बताया गया है.
वीडियो में वे भारत में अपने अनुभवों के बारे में बता रहे हैं. धाराप्रवाह हिंदी और भोजपुरी बोलते हुए वे बता रहे हैं कि वे वर्ष 1972 से 1978 तक भारत में रहे. लेकिन इसके बाद भी जब भी उन्हें मौका मिलता है, वे वापस आते रहते हैं. उन्होंने पाकिस्तान और बांग्लादेश में भी काम किया है. वीडियो में वे कहते हैं कि वे बिहार और यूपी में रह चुके हैं.
ऑस्ट्रेलियाई व्यक्ति के अनुसार, तरकीब यह है कि देसी लहजे में अंग्रेजी के शब्दों को सीखें और फिर आप तैयार हैं. उन्होंने कहा कि पटना और लखनऊ में रहते हुए उन्होंने स्थानीय भाषा और लहजा सीखा. ऑस्ट्रेलियाई व्यक्ति का वीडियो रिकॉर्ड करने वाली महिला भी अपने लहजे से भारतीय लग रही है. जब महिला ने वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई व्यक्ति से पूछा कि वह कहां से है, तो व्यक्ति ने जवाब दिया कि जब भी कोई उससे पूछता है कि वह कहां से है, तो वह कहता है कि वह कश्मीरी पंडित है. उसने आगे कहा कि वह एक नई कंपनी शुरू करने के लिए फिर से भारत लौट रहा है.
एक यूजर ने लिखा, ‘उनकी हिंदी इतनी अच्छी है कि उनका ऑस्ट्रेलियाई उच्चारण नकली लगता है.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘वे इतनी अच्छी हिंदी बोल रहे हैं कि वे फिल्मों में हिंदी डबिंग का काम कर सकते हैं.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कोई उनका आधार कार्ड बनवा दे.’ एक अन्य शख्स ने लिखा, ‘नेशनल इंटेलिजेंस में काम करने वाला डबल एजेंट ऐसा दिखता है.’
इसे भी पढ़ें: बिहार में पढ़ाते-पढ़ाते BPSC टीचर को हुआ प्यार, रात में प्रेमिका से मिलने पहुंचा तो ग्रामीणों ने जबरन करा दी शादी
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान