Video: PMCH में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल, 4 महीने से नहीं मिला स्टाइपेंड, मरीजों की बढ़ी परेशानी

Patna PMCH: पटना के सबसे बड़े अस्पताल PMCH में जूनियर डॉक्टरों ने 4 महीने से स्टाइपेंड नहीं मिलने के खिलाफ हड़ताल शुरू कर दी है. जिससे ओपीडी सेवाएं ठप हो गई हैं, और मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

By Abhinandan Pandey | February 28, 2025 1:29 PM
an image

Patna PMCH: पटना के सबसे बड़े अस्पताल पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) में जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल कर दी है. जिससे ओपीडी सेवाएं ठप हो गई हैं और मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हड़ताल पर गए डॉक्टरों का कहना है कि पिछले 4 महीनों से उन्हें स्टाइपेंड नहीं मिला है, जिससे वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं.

प्रशासन की अनदेखी से नाराज जूनियर डॉक्टर

प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों ने बताया कि, “हम इंटर्न स्टूडेंट्स हैं, हमारी पढ़ाई लंबी चलती है और स्टाइपेंड पर हमारी निर्भरता होती है. लेकिन 4 महीने से हमें कोई भुगतान नहीं मिला. कई बार अस्पताल प्रशासन को नोटिस भेजा गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. आखिरकार हमें मजबूर होकर हड़ताल करनी पड़ी.”

“घर से बार-बार पैसे मांगना अच्छा नहीं लगता”

हड़ताल में शामिल इंटर्न छात्रों ने कहा, “समय पर स्टाइपेंड नहीं मिलने से बहुत परेशानी हो रही है. बार-बार घर से पैसे मांगना अच्छा नहीं लगता. अगर स्टाइपेंड समय पर मिले तो हम अपनी जरूरतें खुद पूरी कर सकते हैं. जब तक समाधान नहीं होगा, प्रदर्शन जारी रहेगा.”

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: सावधान!  कहीं आपका बच्चा घंटों मोबाइल से चिपक कर मनोरोगी तो नहीं बन रहा

मरीजों को हो रही परेशानी

जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से ओपीडी पूरी तरह ठप हो गई है. दूर-दराज से आए मरीज इलाज के लिए भटक रहे हैं.वहीं, अस्पताल प्रशासन अब तक इस मुद्दे पर कोई ठोस कदम उठाने में नाकाम रहा है. PMCH प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, “स्टाइपेंड जारी करने की प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही इसका समाधान किया जाएगा.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version