Video: पुलिस को चलाने के लिए दिया गया है हथियार, पटना SSP ने अपराधियों को दी खुली चेतावनी

Bihar News: पटना में पुलिस पर हुए हमले के बाद SSP एक्शन मोड में आ गए हैं. उन्होंने साफ कहा कि अब अपराधियों की गोली का जवाब गोली से दिया जाएगा. पुलिस को पूरी छूट दी गई है, ताकि अपराधी बेखौफ न रहें. प्रशासन ने सख्त कार्रवाई के संकेत दे दिए हैं.

By Anshuman Parashar | February 22, 2025 6:41 PM
an image

Bihar News: पटना में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस सख्त रुख अपना रही है। पटना पुलिस के SSP अवकाश कुमार ने स्पष्ट कहा है कि यदि अपराधी पुलिस पर गोली चलाएंगे, तो उन्हें गोलियों से जवाब मिलेगा. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस को हथियार आत्मरक्षा और जनता की सुरक्षा के लिए दिए गए हैं और कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखना उनकी प्राथमिकता है.

मुख्य आरोपी धर्मेंद्र यादव की तलाश जारी

कुछ दिन पहले कंकड़बाग थाना क्षेत्र के रामलखन पथ पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस का ऐक्शन लगातार जारी है. इस मामले के मुख्य आरोपी धर्मेंद्र यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. फरार चल रहे इस हिस्ट्रीशीटर पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस उसकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई में जुटी है. SSP ने कहा कि यदि धर्मेंद्र यादव जल्द आत्मसमर्पण नहीं करता है तो न्यायालय के आदेश पर उसकी संपत्ति कुर्क की जाएगी.

SIT टीम गठित, दो गिरफ्तार, हथियार बरामद

घटना की गंभीरता को देखते हुए पटना पुलिस ने एसआईटी टीम का गठन कर जांच तेज कर दी है. पुलिस ने घटनास्थल से टिंकू और गुड्डू नाम के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं. बुधवार को कंकड़बाग पुलिस ने घटना से जुड़े मकान की तलाशी ली. छापेमारी के दौरान पटना पुलिस ने एक कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा, दो मोबाइल और तीन बाइक बरामद किया.

ये भी पढ़े: बेटा-बेटी के सिर से उठा पिता का साया, क्लीनिक बंद कर लौट रहे मेडिकल प्रैक्टिशनर की गोली मारकर हत्या

जमीन विवाद बना गोलीबारी की वजह

पुलिस की अब तक जांच के अनुसार, यह घटना जमीन विवाद से जुड़ी थी. धर्मेंद्र यादव ने दयानंद नाम के व्यक्ति के इशारे पर जमीन के दूसरे पक्ष रिशु से विवाद के चलते इस घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है और जल्द ही उसे कानून के शिकंजे में लाने की तैयारी में है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version