Video: गांधी सेतु से गंगा नदी में गिरे अक्षय कुमार, SSB जवानों ने छलांग लगाकर बचाई जान
SSB के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए पटना में गांधी सेतु से गंगा नदी में गिरे युवक अक्षय कुमार का रेस्क्यू किया. युवक जहानाबाद का रहने वाला है.
By Anand Shekhar | January 12, 2025 7:16 PM
Bihar News: सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों ने पटना में एक साहसिक बचाव अभियान चलाकर एक युवक की जान बचाई. दरअसल, 11 जनवरी को जहानाबाद के पारस बिगहा निवासी 26 वर्षीय अक्षय कुमार अपनी मोटरसाइकिल से पटना और हाजीपुर को जोड़ने वाले गांधी सेतु को पार कर रहे थे. तभी अचानक से उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे वह सीधे गंगा नदी में जा गिरे.
SSB ने तुरंत शुरू किया बचाव कार्य
हादसे की सूचना सूचना मिलते ही सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) फ्रंटियर मुख्यालय पटना के भद्रघाट गंगा नदी पर तैनात राहत एवं बचाव दल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बचाव कार्य शुरू कर दिया. जवानों ने बहादुरी दिखाते हुए बिना किसी देरी के गंगा नदी में छलांग लगा दी और युवक अक्षय कुमार को नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
दिनांक 11.01.2025 को सीमांत मुख्यालय, #सशस्त्रसीमाबल, पटना के भद्रघाट गंगा नदी पटना में तैनात राहत एवं बचाव दल ने उत्कृष्ट साहस का परिचय देते हुए एक युवक को, जो बाइक दुर्घटना के कारण गांधी सेतु से गंगा नदी में गिर गया था, सुरक्षित निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। #SSB#Couragepic.twitter.com/8qknWM3NLD
रेस्क्यू के तुरंत बाद सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने अक्षय कुमार को मौके पर प्राथमिक उपचार दिया. इसके बाद अक्षय को बेहतर इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (NMCH) पटना में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के बाद अक्षय कुमार की हालत स्थिर बताई जा रही है.
सशस्त्र सीमा बल पटना के फ्रंटियर मुख्यालय के महानिरीक्षक नैयर हसनैन खान ने राहत एवं बचाव दल के जवानों की बहादुरी एवं त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि सशस्त्र सीमा बल नागरिकों की सुरक्षा एवं आपातकालीन स्थितियों में त्वरित सहायता के लिए सदैव प्रतिबद्ध है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.