एक्सीडेंट पर क्या बोले तेजस्वी
दुर्घटना के बारे में तेजस्वी यादव ने कहा कि उनका काफिला चाय पीने के लिए सड़क किनारे एक ढाबे पर रुका था, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक पीछे से एक वाहन को टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. तेजस्वी यादव वाहन से 5 फीट दूर थे और उन्हें कोई चोट नहीं आई.
तेजस्वी यादव ने इस घटना को बहुत गंभीर और चिंताजनक बताते हुए कहा वाहन थोड़ा और आगे बढ़ जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. उन्होंने जन प्रतिनिधियों की सुरक्षा व्यवस्था की तत्काल समीक्षा की बात कही. उनकी सुरक्षा टीम के तीन सदस्य घायल हो गए और उन्हें तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
चालक को हिरासत में लिया गया
घायलों में से एक के सिर में चोट आई है और वह चिकित्सकीय निगरानी में है, हालांकि सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है. सूचना मिलते ही सराय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. गोरौल टोल प्लाजा पर ट्रक को रोक लिया गया और चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इन 17 जिलों में 10 और 11 जून को मेघगर्जन और बारिश की चेतावनी, IMD ने दिया लेटेस्ट अपडेट