Video: ‘सड़क जी ने तेजस्वी को बचाया ’, तेजस्वी यादव के समर्थक सड़क को दिखाने लगे अगरबत्ती, किया धन्यवाद

Video: राजद नेता तेजस्वी यादव का जिस जगह पर एक्सीडेंट हुआ था समर्थकों ने उस सड़क की पूजा की. अगरबत्ती दिखाते वक्त समर्थक बोल रहा था कि हमारे भगवान को बचाने के लिए धन्यवाद सड़क जी.

By Paritosh Shahi | June 7, 2025 5:30 PM
an image

Video: बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव के काफिले को मधेपुरा से पटना लौटते समय तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में तेजस्वी यादव बाल-बाल बच गए लेकिन उनके सुरक्षा में तैनात तीन सदस्य घायल हो गए. यह घटना शनिवार तड़के करीब डेढ़ बजे वैशाली जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-22 (NH-22) पर गोरौल टोल प्लाजा के पास हुई, जब एक अनियंत्रित ट्रक ने राजद नेता के काफिले में शामिल एक वाहन को पीछे से तेज गति से टक्कर मार दी.

एक्सीडेंट पर क्या बोले तेजस्वी

दुर्घटना के बारे में तेजस्वी यादव ने कहा कि उनका काफिला चाय पीने के लिए सड़क किनारे एक ढाबे पर रुका था, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक पीछे से एक वाहन को टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. तेजस्वी यादव वाहन से 5 फीट दूर थे और उन्हें कोई चोट नहीं आई.

तेजस्वी यादव ने इस घटना को बहुत गंभीर और चिंताजनक बताते हुए कहा वाहन थोड़ा और आगे बढ़ जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. उन्होंने जन प्रतिनिधियों की सुरक्षा व्यवस्था की तत्काल समीक्षा की बात कही. उनकी सुरक्षा टीम के तीन सदस्य घायल हो गए और उन्हें तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

चालक को हिरासत में लिया गया

घायलों में से एक के सिर में चोट आई है और वह चिकित्सकीय निगरानी में है, हालांकि सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है. सूचना मिलते ही सराय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. गोरौल टोल प्लाजा पर ट्रक को रोक लिया गया और चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया.

इसे भी पढ़ें:  बिहार के इन 17 जिलों में 10 और 11 जून को मेघगर्जन और बारिश की चेतावनी, IMD ने दिया लेटेस्ट अपडेट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version