बोरिंग पंप ठप होने से दस हजार आबादी को पानी का संकट

patna news: पटना सिटी. वार्ड संख्या 51 के सुल्तानगंज थाना स्थित टेकारी रोड तिलकेश्वर महादेव मंदिर मुहल्ला स्थित बोरिंग पंप में आयी खराबी की वजह से दस हजार की आबादी पानी की समस्या से जूझ रही है.

By VIPIN PRAKASH YADAV | June 27, 2025 12:16 AM
feature

पटना सिटी. वार्ड संख्या 51 के सुल्तानगंज थाना स्थित टेकारी रोड तिलकेश्वर महादेव मंदिर मुहल्ला स्थित बोरिंग पंप में आयी खराबी की वजह से दस हजार की आबादी पानी की समस्या से जूझ रही है. पार्षद ज्योति रंजन दास उर्फ बैजू लाल दास ने बताया कि गुरुवार को बोरिंग पंप का मोटर जल गया था. इसके बाद से पंप बंद है. खराब हुए बोरिंग की मरम्मत कार्य जल पर्षद की मैकेनिकल गैंग ने आरंभ करा दिया है. शुक्रवार तक बोरिंग पंप मरम्मत कर चालू करा दिया जायेगा. बोरिंग की खराबी के कारण पंप से जुड़े एक दर्जन से अधिक मुहल्लों में पीने की पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. उक्त बोरिंग पंप से आजाद लेन, मिश्री टोला, मोगलानी बाग, मऊआर लेन, खान मिर्जा, बंगला पर, दरगाह रोड, मोहम्मद कॉलोनी, चौधरी टोला, बीएनआर रोड, आजाद लेन, गंगा बिहार कॉलोनी, टेकारी रोड, खजूरबन्ना, रौशन घाट, गणेश कॉलोनी समेत अन्य मुहल्लों में पानी की समस्या है. नागरिकों का कहना है कि बोरिंग से ठीक ढंग से पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. इधर संकट झेल रहे नागरिकों का कहना है कि बोरिंग पंप चालू नहीं हुआ, तो इसके खिलाफ संघर्ष किया जायेगा.

वार्ड 59 के नौजर घाट में बोरिंग पंप का उद्घाटन

पटना सिटी. विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि सरकार विकास और जनता की बुनियादी सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है. जन-जन तक स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली और पानी की सुविधा इसी लक्ष्य के साथ सरकार काम कर रही है. वार्ड संख्या 59 के नौजर घाट चित्रगुप्त मंदिर कॉलोनी स्थित बोरिंग पंप का उद्घाटन करते हुए उक्त बातें कही. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि एक करोड़ दस लाख की लागत से नवनिर्मित उच्च प्रवाह बोरिंग चालू होने से नौजर कटरा, घसियारी गली, खाजेकलां, हमाम, रामजानकी चौराहा समेत अन्य मुहल्लों में कायम पानी की समस्या दूर होगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्षद नीलम कुमारी और अतिथियों का स्वागत सुदामा प्रसाद सिन्हा ने किया. आयोजन में महापौर सीता साहू, उप महापौर रेश्मी चंद्रवंशी, किसान आयोग के अध्यक्ष रूप नारायण मेहता, प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र, महापौर प्रतिनिधि शिशिर कुमार, संजीव कुमार चंद्रवंशी उर्फ लड्डू चंद्रवंशी, पार्षद किरण मेहता, गायत्री गुप्ता बालाजी, पूर्व पार्षद लल्लू शर्मा, राजेश साह, विनय केसरी सुरेश सिंह पटेल समेत अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version