Patna News : सड़क पर फैल रहा पानी, मरम्मत तो दूर, दो महीने में लीकेज को भी नहीं ढूंढ़ पाये

शास्त्रीनगर के प्राचीन शिव मंदिर के पास दो माह से पानी का पाइप फटा है, लेकिन अब तक न तो लीकेज प्वाइंट मिला है और न ही मरम्मत हुई है.

By SANJAY KUMAR SING | May 23, 2025 1:24 AM
an image

पटना. शास्त्रीनगर के प्राचीन शिव मंदिर के पास दो माह से पानी का पाइप फटा है, पर अब तक न तो लीकेज प्वाइंट मिला है और न ही मरम्मत हुई है. जिस जगह पर जलापूर्ति की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हुई है, वहां दो महीना पहले एलएंडटी कंपनी द्वारा अंडरग्राउंड बिजली केबल बिछाया जा रहा था. तभी हाइड्रोलिक ड्रिलिंग मशीन के ब्लेड से जलापूर्ति की पाइप फट गयी और पानी निकलने लगा. दो-तीन सप्ताह तक यह पानी निकलता रहा, लेकिन उसको दुरुस्त करने का प्रयास नहीं किया गया. उसके बाद पार्षद प्रतिनिधि भीम कुमार ने जब एलएंडटी के अधिकारियों का ध्यान इस ओर दिलाया, तो लेकिन अब तक मरम्मत पूरी नहीं हो पायी. लीकेज प्वाइंट को ढूंढ़ने और मरम्मत के नाम पर इस जगह को दो बार जेसीबी से कोड़ा जा चुका है. एलएंडटी के सुपरवाइजर नीरज कुमार की मानें, तो पीएचइडी या नगर निगम के जल पर्षद से पाइपलाइन के लोकेशन की ठीक जानकारी नहीं मिलने से उनका प्रयास सफल नहीं हो पाया. कुछ दिनों बाद जेसीबी से उन्होंने दोबारा लीकेज स्थल के आसपास गड्ढ़ा खोदकर लीकेज प्वाइंट ढूंढ़ने का प्रयास किया, लेकिन प्वाइंट नहीं मिलने से मरम्मत नहीं हो सकी. उल्टा गड्ढे में पानी भर गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version