मनेर. सोमवार को मनेर में बाढ़ के पानी से तबाही की स्थिति जारी है. गंगा व सोन नदी के जलस्तर बढ़ने से किनारे को लांघकर पानी खेतों की ओर बढ़ता जा रहा है. हल्दी छपरा मनेर मार्ग पर दुधैला के समीप सड़क पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है. जिसे पार कर लोगो हल्दी छपरा, सात अना, दुधेला, धजवा टोला, इस्लामगंज, पुराना टोला, बदल टोला, नयका टोला गांव आने जाने को विवश हैं. वहीं लगातार बारिश व नदियों में छोड़े गये पानी से किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. फसल पानी में डूब जाने से किसानों को नुकसान की चिंता सता रही है. दुधैला निवासी किसान अजय कुमार बताते हैं कि किता चौहत्तर पूर्वी व पश्चिम में लगभग 50 बीघा में 7 दिनों पूर्व ही धान की फसल की रोपाई की गयी थी और सभी पानी में डूब गयी है. अगर पानी तुरंत निकल जाता है तब तो धान बचेगा नहीं तो बर्बाद हो जायेगा. दुधैला से फिलहाल वाहनों का तो परिचालन हो रहा है. मगर मरीजों, प्रसूती महिलाओं को मनेर अस्पताल का एम्बुलेंस बाढ़ के पानी में नहीं जा पा रहे हैं. एंबुलेंस चालक का कहना है कि वहां फंस जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें