पटना सिटी. माॅनसून की मूसलाधार बारिश से स्थिति यह है कि जलजमाव गली-मुहल्लों से लेकर संपर्क पथों तक में हो गयी है. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अस्पताल के इमर्जेंसी के गेट के निकट, अधीक्षक कार्यालय के निकट, प्रतीक्षालय, एनएमसीएच के मुख्य गेट के निकट जलजमाव की स्थिति हो गयी है. एमसीएच भवन में भी बारिश का पानी जमा हो गया था. मरीज के परिजनों को पानी में आवाजाही करनी पड़ी. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस परिसर जाने वाले मार्ग में भी जलजमाव हो गया. इसी तरह नालंदा मेडिकल कॉलेज परिसर में पहले हुए बारिश का पानी निकला भी नहीं, इसी बीच शनिवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने जलजमाव की स्थिति और गंभीर हो गयी. गंगा का जल स्तर बढ़ने से नौजर घाट, महावीर घाट व दुली घाट के निकट रहने वाले लोगों को परेशानी हो गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें