पटना. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से.) की ओर से सभी 243 सीटों के लिए बिहार विधानसभा प्रभारी बना दिये गये. सोमवार को बिहार विधान परिषद के उपभवन सभागार में इन्हें प्रशिक्षित किया जायेगा. कार्यक्रम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार सरकार के मंत्री डॉ संतोष सुमन व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार मौजूद रहेंगे. वहीं दूसरी ओर रविवार को पार्टी की ओर से बताया गया कि राजद की रेशमा साहिन व जनसुराज के दानिश खान ने अपनी-अपनी पार्टी छोड़ हम की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान दीपक कुमार ने भी हम ज्वाइन किया. मौके पर बिहार सरकार के मंत्री डॉ संतोष सुमन ने पार्टी की सदस्यता दिलायी. मौके पर हम नेता श्याम सुंदर शरण, राजेश रंजन, अविनाश आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें