मोदी के अधूरे संकल्पों को हमें पूरा करना होगा : अश्विनी चौबे

पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की पहली पुण्य तिथि के अवसर पर इंदिरा गांधी आर्युविज्ञान संस्थान में नेत्रदान व अंगदान को समर्पित सुशील कुमार मोदी स्मृति पार्क में श्रद्धांजलि व संकल्प समारोह का आयोजन किया गया

By DURGESH KUMAR | May 14, 2025 12:48 AM
feature

संवाददाता, पटना दधीचि देहदान समिति बिहार के मुख्य संरक्षक व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की पहली पुण्य तिथि के अवसर पर इंदिरा गांधी आर्युविज्ञान संस्थान में नेत्रदान व अंगदान को समर्पित सुशील कुमार मोदी स्मृति पार्क में श्रद्धांजलि व संकल्प समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि सुशील मोदी के अधूरे संकल्पों को हमलोगों को पूरा करना है. इसके पूर्व सुशील र मोदी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया. डॉ मनीष मंडल ने सुशील मोदी के कार्यों के बारे में विशेष जानकारी दी. पूर्व विधान परिषद किरण घई ने कहा कि मोदी का व्यक्तित्व राजनैतिक नहीं, वरन पीड़ित मानवता को समर्पित था. समिति के महासचिव पद्मश्री विमल जैन ने अंगदान की महानता पर प्रकाश डाला .व लोगों को पीड़ित मानवता के सहायतार्थ नेत्रदान-अंगदान का संकल्प लेने का अनुरोध किया. मौके पर पर आइजीआइएमएस के निदेशक डॉ बिंदे कुमार, नेत्र अधिकोष के प्रमुख डॉ निलेश मोहन, अविनाश कुमार, अरुण सत्यमूर्ति आदि मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version