प्राकृतिक संसाधन का दोहन जितना 500 सालों में नहीं हुआ, उतना अगले 50 वर्षों में होगा: गोविंदाचार्य

राष्ट्रीय चिंतक केएन गोविंदाचार्य ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों का समुचित तरीके से उपयोग करना होगा. विकास की दिशा में प्राकृतिक संसाधनों से छेड़छाड़ करने से परहेज करना होगा.

By SANJAY KUMAR SING | May 1, 2025 2:13 AM
an image

संवाददाता, पटना: राष्ट्रीय चिंतक केएन गोविंदाचार्य ने कहा कि पांच हजार वर्षों में जितना प्राकृतिक संसाधनों का दोहन नहीं हुआ, उतना बीते 500 वर्षों में हुआ था. जितना बीते पांच सौ वर्षों में प्राकृतिक संसाधनों का दोहन नहीं हुआ, उतना आगामी 50 वर्षों में प्राकृतिक संसाधनों का दोहन होगा. वह बुधवार को बापू सभागार में प्रकृति संवाद बिहार कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यह सजग हो जाने का समय है. अगर अभी सजग नहीं हुए, तो इसका परिणाम आने वाले समय में अच्छा नहीं होगा. हमारी आने वाली पीढ़ियों को इसका सबसे अधिक नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि प्रकृति और व्यक्ति में गहरा संबंध है. प्रकृति से हमारा जन्म हुआ है. प्राकृतिक संसाधनों का समुचित तरीके से उपयोग करना होगा. उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को यह बताना होगा कि प्राकृतिक संसाधन उनके लिए कितना महत्वपूर्ण है. विकास की दिशा तय करनी होगी. विकास की दिशा में प्राकृतिक संसाधनों से छेड़छाड़ करने से परहेज करना होगा. कार्यक्रम में मौजूद बच्चों को संकल्प दिलाया कि वे प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करेंगे.

कम-से-कम जल और इलेक्ट्रॉनिक सामान का प्रयोग करें: राज्यपाल

प्रकृति संरक्षण से संबंधित गीत की हुई प्रस्तुति

इस दौरान प्रकृति संरक्षण को लेकर स्कूली बच्चों ने गीत प्रस्तुत किये गये. कार्यक्रम को एचसी वर्मा, चेतन सिंह सोलंकी, डॉ आरके सिन्हा, पूर्व एमएलसी किरण घई, विवेक जैन, आइआरएस डॉ सत्यपाल सिंह मीणा, अजीत तिवारी आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विभिन्न स्कूलों के बच्चे और शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version