संवाददाता,पटना राजद के राज्य कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में बुधवार को आयोजित मिलन समारोह में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के समक्ष पूर्व सांसद सह पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा और लोकसभा चुनाव लड़ चुके विजय सिंह कुशवाहा, राजीव रंजन कोईरी व जाप के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कुशवाहा समेत तमाम लोगों ने राजद की सदस्यता ग्रहण की. रेणु कुशवाहा और विजय सिंह कुशवाहा पति-पत्नी हैं. कहा कि इनके राजद में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि दलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा, आदिवासी समाज के लोगों को कथा सुनने का अधिकार तो है, लेकिन कथावाचक होने का अधिकार क्यों नहीं है? ये अन्याय है. क्या पिछड़ा , अतिपिछड़ा,दलित और आदिवासी हिंदू नहीं हैं? उन्होंने सवाल उठाया कि एक ही जाति के कथावाचक क्यों हैं? कहा कि अगर बिहार में ऐसा होता है , तो हम लोग दोषियों को छोड़ेंगे नहीं. आखिर क्या कारण है कि उत्तर प्रदेश के इटावा में कथा सुनाने पर कथावाचक का मुंडन कर दिया गया? कहा कि यह घटनाक्रम मानवता को शर्मशार करने वाली है. कहा कि हम बिखरे हुए सभी लोगों को जोड़कर एक ऐसा बिहार बनायेंगे, जिसमें कोई अपमानित न हो. तेजस्वी ने कहा कि बिहार से सामंतवाद को समाप्त करके दिल्ली के सामंतवाद को भी खत्म करेंगे.एनडीए ने 16 प्रतिशत आरक्षण की हकमारी की है.
संबंधित खबर
और खबरें