अतिपिछड़ों को करेंगे लामबंद , बनायेंगे सरकार : मंगनीलाल

राजद के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल अतिपिछड़ी जातियों के बीच लोकप्रिय राजनेता है. वे धुर समाजवादी और जमीन से जुड़े खांटी नेता हैं.

By RAKESH RANJAN | June 16, 2025 1:11 AM
an image

राजद के नये प्रदेश अध्यक्ष ने कहा लालू मेरे साथी भी हैं और नेता भी राजदेव पांडेय ,पटना राजद के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल अतिपिछड़ी जातियों के बीच लोकप्रिय राजनेता है. वे धुर समाजवादी और जमीन से जुड़े खांटी नेता हैं. जननायक कर्पूरी ठाकुर उनके जेहन में हैं. राजद आलाकमान ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है. प्रदेश अध्यक्ष घोषित किये जाने के बाद राजद प्रदेश कार्यालय में रविवार को प्रभात खबर ने श्री मंडल से विशेष बातचीत की. इस दौरान उन्होंने राज्य के सियासी परिदृश्यों के संदर्भ में खुलकर अपनी बात रखी. राजद में उनकी नयी भूमिका से जुड़े सवाल के जवाब में प्रदेश अध्यक्ष मंडल ने बताया कि एनडीए ने अतिपिछड़ी जातियों के साथ धोखा किया है. लिहाजा 36 प्रतिशत अतिपिछड़ी जातियों का एनडीए से मोहभंग हो चुका है. पार्टी का पूरा प्रयास होगा कि उन्हें राजद की तरफ लामबंद किया जाये. इसमें हम सफल रहेंगे. कहा कि अतिपिछड़ों के 15 प्रतिशत वोट पाकर भी हम सरकार बना लेंगे. इस बार महागठबंधन प्रदेश में आराम से सरकार बना लेगा. मंडल ने कहा कि अतिपिछड़ों का सम्मान बहाल होना चाहिए. पिछले बीस वर्षों में उन्हें छला गया है. उनमें सम्मान और राजनीतिक हक की भूख पैदा करना है. एक सवाल के जवाब में मंडल ने बताया कि अतिपिछड़ों को राजनीतिक नेतृत्व कर्पूरी ठाकुर ने दिया. राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने उस कार्य को और गति दी है. बताया कि यह संयोग है कि लालू प्रसाद हमारे नेता भी हैं और साथी भी हैं. हम लोग समाजवादी हैं. साथ में लंबे समय तक काम किया है. फिर कर रहे हैं. बताया कि संगठन की मजबूती के लिए काम किये जायेंगे. राजद आज भी सबसे बड़ी पार्टी है. उसके पास किसी अन्य दल की तुलना में सबसे अधिक जनाधार है. उन्होंने कहा कि जनता बदलाव का मूड बना चुकी है. इस बार तेजस्वी मुख्यमंत्री बनेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version