अनुज शर्मा, पटना: अब आइएसबीटी जाने के लिए घंटों ट्रैफिक में फंसने को मजबूर नहीं होना पड़ेगा. बैरिया स्थित आइएसबीटी से मलाही पकड़ी के बीच लगभग 6.107 किमी लंबे प्राथमिक कॉरिडोर पर चलने वाली मेट्रो मात्र 14 मिनट में इस दूरी को तय करेगी. अभी इस दूरी को व्यस्त समय में तय करने में 30 मिनट से दो घंटे तक का समय लग जा रहा है. पटना मेट्रो के प्राथमिक कॉरिडोर पर पांच स्टेशन बन रहे हैं, लेकिन शुरुआती चरण में मेट्रो ट्रेन केवल चार स्टेशनों, आइएसबीटी, जीरो माइल, भूतनाथ और मलाही पकड़ी पर ही रुकेगी. खेमनीचक स्टेशन तकनीकी कारणों से थ्रू रहेगा, यानी वहां मेट्रो रुकेगी नहीं. प्राथमिक कॉरिडोर तय समय पर पूरा करने की कोशिश की जा रही है. संभावना है कि 15 अगस्त को पटनावासी मेट्रो से सफर की शुरुआत करेंगे. मेट्रो से जीरो माइल से आइएसबीटी की दूरी तीन मिनट में तय कर सकेंगे. वहीं, भूतनाथ से चढ़ने पर छह मिनट में ही यात्री बस स्टैंड पहुंच जायेंगे. मेट्रो के एक अधिकारी ने पहचान छिपाने की शर्त पर बताया कि दो स्टेशनों के बीच की दूरी समान नहीं है. मानक के अनुसार दूरी एक से 1.4 किमी होनी चाहिए, लेकिन कर्व, ब्रिज आदि के अनुसार इसमें 100 से 200 मीटर तक का अंतर है.
संबंधित खबर
और खबरें