Weather: आंधी के साथ आधा बिहार में बरसा बदरा, अचानक हुआ वज्रपात और चली गयी तीन की जान
Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में बुधवार को दोपहर बाद बादलों की आवाजाही जारी शुरू हुई. इसके बाद तेज पूर्वा हवा से धूप व भीषण गर्मी से राहत मिली. दोपहर बाद लगभग आधे घंटे की बारिश से मौसम सुहाना हो गया, जिसके बाद लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली.
By Radheshyam Kushwaha | May 21, 2025 7:36 PM
Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में बुधवार को मौसम का मिजाज अचानक से बदल गया, जिससे राज्य के कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई. पटना, गोपालगंज, बेतिया, मोतिहारी, शिवहर में अचानक धूल भरी आंधी के साथ आसमान में छाये काले काले बादल से अंधेरा हो गया. फिर गरज के साथ बिजली चमकने का सिलसिला कुछ देर तक जारी रहा. तेज आंधी के साथ हुई भारी बारिश से मौसम सुहाना हो गया. आसमान में छाए काले बादलों के बीच गरज- चमक के साथ हुई झमाझम बारिश के कारण लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली. तेज हवा के कारण लोगों ने ठंडक महसूस की. वहीं आंधी के कारण कई जगहों पर बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गयी है. हालांकि बारिश समाप्त होने के बाद विभिन्न जगहों पर विद्युत आपूर्ति बहाल करने में कर्मचारी जुटे हुए है.
वज्रपात की चपेट में आने से किशोरी की मौत
मोतिहारी के केसरिया थाना क्षेत्र के गोंछी स्थित चंवर में बुधवार दोपहर वज्रपात से 17 वर्षीय अजमेरी खातून की मौत हो गई. किशोरी अपने गाय के बछड़े को लाने गई थी. तभी तेज आंधी के साथ हल्की बारिश शुरू हुई. अचानक वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में अजमेरी आ गयी. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. साथ में मौजूद बछड़ा भी मार गया. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए. परिजनों में कोहराम मच गया. सीओ पुनम मिश्रा ने बताया कि परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे. कागजी कार्रवाई के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया.
आकाशीय बिजली गिरने से गाय की मौत
गोपालगंज के महमदपुर थाना क्षेत्र के झंझवा बाजार में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक गाय की मौत हो गयी. झंझवा निवासी कन्हैया सिंह ने अपनी गाय को तेज धूप से बचाने के लिए बांसबाड़ी में बांध रखा था. दोपहर करीब 12 बजे अचानक मौसम बदला और तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गाय पर आकर गिरी. घटना में गाय की मौके पर ही मौत हो गयी.
झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना
मोतिहारी में बुधवार को लगभग आधे घंटे की बारिश से मौसम सुहाना हो गया. इस दौरान लोगों को गर्मी से काफी राहत हुई. बारिश से गलियों में कीचड़ हो गया. जिससे लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि बारिश से आम, लीची फल और सब्जी फसलों को फायदा हुआ है. यह बारिश खरीफ खेती की तैयारी के लिए अच्छा माना जा रहा है. किसान बारिश के इंतजार में थे, ताकि खेतों की जुताई कर नर्सरी तैयार किया जा सके. इसके साथ ही धान बिचड़ा गिराने का काम शुरू होगा. इससे खरीफ धान की खेती समय से करने के लिए बिचड़ा तैयार करने में किसानों को मदद मिलेगी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.