Weather Alert: आइएमडी ने जारी की चेतावनी, बिहार में अगले 72 घंटे में आठ डिग्री तक बढ़ेगा पारा, इस दिन से लू चलने के आसार

Bihar Weather Alert: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने खुले स्थानों में काम कर रहे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, क्योंकि अगले दो दिनों के बाद प्रचंड गर्मी पड़ने की संभावना है.

By Radheshyam Kushwaha | May 7, 2025 7:54 PM
feature

Bihar Weather Alert: बिहार में आठ मई से गर्म और शुष्क पछुआ हवा के चलने के आसार हैं. इसकी वजह से राज्य में आने वाले दिनों में गर्मी का प्रकोप बढ़न जाने की प्रबल आशंका है. कई इलाकों में लू चलने का पूर्वानुमान है. उत्तर-पश्चिमी, उत्तर-मध्य,दक्षिण-बिहार के शहरी क्षेत्रों के जिलों में इसका प्रभाव ज्यादा दिखाई देगा. विशेष रूप से 10 मई से 16 मई तक राज्य में लगभग सभी स्थानों पर पारा 40 डिग्री से अधिक रहने का पूर्वानुमान है.

अधिक गर्मी से उपजा तनाव

आइएमडी पटना के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आनंद शंकर ने कहा है कि विशेष दो से तीन बजे तक यथा संभव घर से बाहर न निकलें. लू से संबंधित बीमारियों से बचें. अत्याधिक गर्मी के कारण प्रभावित क्षेत्रों में फसलों और सब्जियों पर हीट स्ट्रेस (अधिक गर्मी से उपजा तनाव) होने की प्रबल संभावना है. हवा में सतह पर नमी की मात्रा 20 से 30 प्रतिशत रहने का अनुमान है. इसके चलते गर्म हवाओं के थपेड़े अधिक तपिश महसूस करायेंगे.

मौसम को लेकर अलर्ट

आइएमडी ने इस मौसमी दशाओं को लेकर अलर्ट जारी किया है. अगले 72 घंटे में राज्य भर के उच्चतम तापमान में पांच से आठ डिग्री और न्यूनतम तापमान में 5 से छह डिग्री तक वृद्धि होने के आसार हैं. इधर मंगलवार की तुलना में बुधवार को राज्य के उच्चतम तापमान में दो से पांच डिग्री सेल्सियस का इजाफा हुआ है. बुधवार को राज्य का सर्वाधिक उच्चतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस डेहरी में दर्ज किया गया.

Also Read: दरभंगा एयरपोर्ट से 39 दिनों के बाद उड़े 16 विमान, इस दिन 2450 लोगों ने की थी हवाई यात्रा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version