Also Read: मजदूरों से किराया वसूली विवाद पर CM नीतीश ने लगाया विराम, वीडियो संदेश में कहा- किराया दे रही सरकार, 1000 रुपये नकद भी देंगे
बिहार के अधिकतर जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया है. राजधानी पटना स्थित मौसम विभाग के अनुसार 4 मई, 2020 यानी सोमवार से 6 मई, 2020 तक बिहार के कई जिलों में कई स्थानों पर बिजली चमकने और गरज के साथ बौछार पड़ने की संभावना जतायी गयी है. इस दौरान कई जिलों में 40 से 60 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवा चलने की भी संभावना है.
Also Read: बिहार आने के लिए जल्द पंजीकरण कराएं दूसरे राज्यों में फंसे मजदूर, छात्र और पर्यटक, …जानें कहां कराएं रजिस्ट्रेशन
चार और छह मई को उत्तर-पश्चिम बिहार के पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, उत्तर-मध्य बिहार के सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, उत्तर-पूर्व बिहार के सुपौल, अररिया, मधेपुरा, किशनगंज, सहरसा, पूर्णिया के साथ-साथ चार मई को दक्षिण-पश्चिम बिहार के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, दक्षिण-मध्य बिहार के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, नवादा, दक्षिण-पूर्व बिहार के कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया और जमुई में बारिश के साथ जिले के कई इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने की संभावना जतायी गयी है.
Also Read: बिहार : ओवरलोडिंग के कारण गंडक में डूबी नाव, तीन लापता, सात लोगों को बचाया गया
वहीं, पांच और छह मई को दक्षिण-पूर्व बिहार के कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया और जमुई, दक्षिण-पश्चिम बिहार के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, दक्षिण-मध्य बिहार के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, नवादा, दक्षिण-पश्चिम बिहार के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल के अलावा पांच मई को उत्तर-पूर्व बिहार के सुपौल, अररिया, मधेपुरा, किशनगंज, सहरसा, पूर्णिया, उत्तर-मध्य बिहार के सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, उत्तर-पश्चिम बिहार के पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, जिले के कुछ इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना जतायी गयी है.
Also Read: तेजस्वी यादव का बड़ा एलान, कहा- मजदूरों को लाने के लिए पांच दिनों में 50 ट्रेनों का इंतजाम करे बिहार सरकार, किराया RJD देगी