दोपहर में बच्चों की छुट्टी होने से खतरा
गोपालगंज जिला प्रशासन की ओर से जानलेवा गर्मी में स्कूलों के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. नतीजा है कि दोपहर 12:30 बजे छुट्टी होने के कारण असल धूप में ही बच्चे घर लौट रहे. उनका चेहरा लाल हो जा रहा. कई जिलों में सुबह सात से 11:30 बजे स्कूल का टाइम तय कर दिया गया है.
अब अगले पांच दिनों में और सतायेगी गर्मी
अब मौसम काफी गर्मी वाला होगा. दिन भर तीखी धूप और गर्म हवा के थपेड़ों को सहने के साथ ही उमस भी बढ़ सकती है. 16 मई तक दिन का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से अधिक और रात का 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है. बुधवार से लू चलने की संभावना है. सोमवार की देर शाम तक उमस ने लोगों को बेचैन किया. वहीं देर शाम को मौसम का मिजाज बदला और तेज हवा के साथ कुचायकोट व सदर ब्लॉक के कुछ हिस्सों में बारिश भी हुई. इसके बाद भी गर्मी ने बहुत परेशान किया.
मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी
लू चलने की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है. लोगों से अपील की गयी है कि संभव हो तो दोपहर में घर से बाहर न निकलें. अगर बाहर निकल रहे हैं, तो खूब पानी पीएं, खाली पेट न रहें, शराब और कैफीन से बचें, ठंडे पानी से नहाएं, सर ढकें, हल्के रंग के ढीले कपड़े पहनें, बच्चों को बंद वाहनों में अकेला न छोड़ें, धूप में नंगे पैर न चलें और बहुत अधिक भारी काम नहीं करें.
लू लगने के लक्षण क्या हैं?
सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ शशि रंजन प्रसाद ने कहा कि उल्टी और मतली, जी मिचलाना, तेज बुखार, लूज मोशन, त्वचा का सूखना या गर्म होना, त्वचा का लाल होना, डिमेंशिया, सिरदर्द या चक्कर आना, मांसपेशियों में ऐंठन, बेहोशी, धड़कन तेज होना आदि लू लगने के लक्षण हैं. ऐसा होने पर तत्काल नजदीकी अस्पताल जाएं.
Also Read: बिहार में कल से चलेगा आंधी पानी का दौर, IMD ने जारी की अलर्ट रहने की चेतावनी