बिहार में मंगलवार को आसमान से बरसेगा आग, बुधवार से आंधी पानी का शुरू होगा कहर, IMD ने जारी किया अलर्ट
Bihar Weather: बिहार में गर्मी ने अपना रुख बदल लिया और मौसम ने अपने आगामी भयानक गर्मी का तेवर भी स्पष्ट कर दिया है. आसमान में बादलों के आवाजाही के बीच राजस्थान के थार मरुस्थल से आने वाली गर्म हवाओं और अरब सागर से आने वाली हवाओं की नमी के मिश्रण से अधिकतम तापमान 41 डिग्री के पार चला गया है.
By Radheshyam Kushwaha | May 12, 2025 8:24 PM
Bihar Weather IMD Alert: बिहार में हीट इंडेक्स यानी उमस रेड जोन में पहुंच गया है. सोमवार को यह 58 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया है. मौसम का गर्मी वाला टॉर्चर 14 मई तक जारी रहेगा. वहीं 14 से 17 मई तक राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गयी है. इनमें राजधानी पटना भी शामिल है. हीट इंडेक्स की सामान्य स्थिति 50 प्रतिशत होती है. इससे अधिक होने पर गर्मी बर्दाश्त के बाहर हो जाती है. सुबह आठ बजे के बाद से ही बेहिसाब धूप ने झुलसाना शुरू कर दिया था. कई दुकानों और घरों में लगी एयर कंडीशन कुछ देर चलने के बाद ट्रिप कर जा रही थी. धूप इतनी करारी थी कि रात 10 बजे तक हवा आग की लौ की तरह गर्म लग रही थी. डॉक्टरों के अनुसार, हीट इंडेक्स बढ़ने पर धूप में निकलने पर गश खाकर गिरने की संभावना बढ़ जाती है. बिहार मौसम सेवा केंद्र (IMD) के अनुसार, राज्य के अधिकांश भागों में हल्की से मध्यम गति की हवा चलने की संभावान है. औरंगाबाद, अरवल, गया, रोहतास, भोजपुर, जहानाबाद,पटना और नालंदा जिलों के भागों में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.
मंगलवार से लू का अलर्ट
अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.1 डिग्री ऊपर 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 13 मई से लेकर 16 मई तक लू चलने और भीषण गर्मी शुरू हो सकती है. इस दौरान दिन का तापमान भी 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है. वहीं, रात का पारा 28 डिग्री को छू सकता है. डॉ सिंह ने कहा कि इन इलाकों में पूरे सप्ताह भर में पश्चिमी विक्षोभ का असर कम हो गया है.
हीट इंडेक्स बढ़ने से आने लगते हैं चक्कर
हीट इंडेक्स बढ़ने से यदि व्यक्ति लगातार देर तक मेहनत करता है, तो उसे चक्कर आने लगते हैं. पानी की कमी से ऐसा होता है. साथ ही सांस लेने में भी दिक्कत होने लगती है. मौसम विशेषज्ञ डॉ एसएन पांडेय के अनुसार, यदि सामान्य व्यक्ति लगातार पांच-छह घंटे तक बिना रुके काम करता है, तो उसे कुर्सी पर बैठे-बैठे चक्कर आ सकता है. इसी तरह यदि कोई पैदल चल रहा है और बीच में रुककर आराम नहीं कर रहा है, तो ऐसी स्थिति में वह चलते-चलते गश खाकर गिर सकता है. इसके लिए जरूरी है कि रुक-रुककर काम करें. बीच-बीच में पानी, शिकंजी या दूसरे पेय पदार्थ लेते रहें. शरीर को आराम भी देते रहें.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.