रात में हल्की ठंडी तो दिन में चल रही गर्म हवा
पछिया हवा की गति 5.8 किमी/घंटा रही. रात में हल्की ठंडी हवा व दिन में गर्म हवा चली. भारत मौसम विज्ञान विभाग के फॉरकास्ट के अनुसार, 05-09 मार्च 2025 तक जिले में आसमान साफ एवं मौसम शुष्क रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ के असर से भागलपुर, बांका एवं मुंगेर जिलों में में 06-09 मार्च के बीच अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने व बूंदा-बांदी होने का अनुमान हैं. 30-40 किमी/घंटा की तेज गति से हवा चल सकती है. हालांकि पूर्वानुमान की अवधि में 09-14 किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चल सकती है.
किसानों के लिए फसल संबंधी सलाह
बूंदाबांदी की संभावना को देखते हुए राई-सरसों की तैयार फसलों की कटाई करते समय सावधानी बरतें. अगात आलू की तैयार फसल की खुदाई करें. समय से बोयी गयी गेहूं की फसल जो गाभा की अवस्था में आ गयी हो उसमे वर्षा न होने पर सिंचाई करें.
बिहार में अभी और बढ़ेगा तापमान
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र व भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से 5 से 9 मार्च तक के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है. इस अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में आसमान प्राय: साफ व मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 29 से 31 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 15 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. अगले दो दिनों के बाद उत्तर पश्चिम बिहार के कुछ जिलों में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से अधिक जा सकता है.
तेज होगी अभी हवा की रफ्तार
पूर्वानुमानित अवधि में औसतन 5 से 10 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से 9 मार्च को पुरवा व अन्य दिनों में पछुया हवा चलने का अनुमान है. 5 मार्च तक हवा की रफ्तार तेज रह सकती है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 80 से 90 प्रतिशत व दोपहर में 50 से 55 प्रतिशत रहने की संभावना है. आज का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.0 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस कम रहा.
Also Read: नीतीश की इस योजना से बिहार में बना स्वरोजगार का माहौल, 44 हजार से ज्यादा युवा बने उद्यमी