Patna Weather: बिहार की राजधानी पटना में ठंड की शुरुआत होते ही सुबह कोहरे ने वाहनों की रफ्तार थाम दी है. बुधवार की सुबह कोहरा छाया रहा. वहीं अगले 48 घटों तक पटना में घना कोहरा छाए रहने की स्थिति जारी रहने का पूर्वानुामन है, इसके साथ ही ठिठुरन वाली हवा भी चलेगी. पछुआ हवा चलने के कारण कनकनी तेजी से बढ़ेगी. पटना में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. ठंड की वजह से अस्पतालों में मरीजों की संख्या में भी इजाफा देखा जा रहा है. मरीजों में ज्यादातर सर्दी, खांसी, जुकाम के अलावे बीपी, शुगर व अन्य बीमारियों के मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. वहीं कोहरे की वजह से कई ट्रेन भी निर्धारित समय से विलंब से चल रही है. सुबह और शाम में कोहरा छा जाने से वाहनों की रफ्तार काफी धीमी हो जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें