Weather Alert for Bihar: बिहार में सुहावना हुआ मौसम, पांच जून तक कई इलाकों में बारिश और वज्रपात की संभावना

पटना : भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक बिहार के मौसम में चार और पांच जून को बड़ा बदलाव रहेगा. बिहार के सभी जिलों में मौसम सुहावना रहेगा. आसमान में बादल छाये रहेंगे. पांच जून को बिहार के सभी जिलों के एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जतायी गयी है. इस दौरान पांच जून को जिले के एक या दो स्थानों पर बिजली गिरने की भी संभावना जतायी गयी है.

By Kaushal Kishor | June 4, 2020 5:20 PM
feature

पटना : भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक बिहार के मौसम में चार और पांच जून को बड़ा बदलाव रहेगा. बिहार के सभी जिलों में मौसम सुहावना रहेगा. आसमान में बादल छाये रहेंगे. पांच जून को बिहार के सभी जिलों के एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जतायी गयी है. इस दौरान पांच जून को जिले के एक या दो स्थानों पर बिजली गिरने की भी संभावना जतायी गयी है.

Also Read: शंभू मिश्रा हत्याकांड मामले में सरेंडर करने जा रहे भाजपा नेता उमेश शाही गिरफ्तार, मई में हुई तीन हत्याओं की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

उत्तर-पश्चिम बिहार के पश्चिमी चंपारण, सिवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, उत्तर मध्य बिहार के सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर जिले के कुछ स्थानों में चार और पांच जून को बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.

Also Read: बिहार में कोरोना संक्रमण के 94 नये मामले सामने आये, कुल संक्रमितों की संख्या 4420 हुई, अब तक 25 की मौत, 2025 लोग हुए ठीक

वहीं, उत्तर-पूर्व बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा और पूर्णिया में चार जून को एक-दो जगहों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. जबकि, पांच जून को इन जिलों के कुछ इलाकों में बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.

दक्षिण-पश्चिम बिहार के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल में चार और पांच जून को जिले के कुछ इलाकों में बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. वहीं, पांच जून को आंधी के साथ एक-दो स्थानों पर बिजली गिरने की संभावना जतायी गयी है.

दक्षिण-मध्य बिहार के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, नवादा, दक्षिण-पूर्व बिहार के कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया और जमुई के एक या दो स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version