वेल्डिंग मिस्त्री की गोली मार कर हत्या, दो गिरफ्तार

बुधवार की रात गोतिया के तिलक समारोह में शामिल होने के बाद वापस अपने घर लौट रहे एक वेल्डिंग मिस्त्री की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी.

By MAHESH KUMAR | May 3, 2025 1:06 AM
feature

पालीगंज. बुधवार की रात गोतिया के तिलक समारोह में शामिल होने के बाद वापस अपने घर लौट रहे एक वेल्डिंग मिस्त्री की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान रानीपुर-कुरकुरी पंचायत के रानीपुर गांव निवासी रितु साव के 35 वर्षीय पुत्र रौशन उर्फ झगरू के रूप में हुई है. हत्या का उद्वभेदन अनुमंडल पुलिस ने कर दिया है .इस कांड में गांव के ही विमल कुमार ने रौशन कुमार उर्फ झगरू की गोली मारकर हत्या कर दी थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएसपी प्रीतम कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी ममता देवी ने आवेदन देकर कहा कि गांव के ही विमल सिंह, बजरंगी उर्फ प्रभात कुमार ,गांधी, ऋषभ, हरदयाल रजवार ने उनके पति की हत्या की है .

पुलिस ने टीम गठित की. टीम ने विमल सिंह को गिरफ्तार कर लिया. उसके घर से हत्या के प्रयोग में लायी गयी लाइसेंसी पिस्तौल बरामद कर लिया . वही विमल सिंह ने दिलीप सिंह (रानीपुर गांव ) निवासी जो इस कांड के अप्राथमिक अभियुक्त हैं को भी इस हत्या में शामिल रहने की बात बतायी. पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया. डीएसपी ने बताया कि तिलक के बाद लौटने के क्रम में विमल सिंह और रौशन के बीच किसी बात को लेकर नोक झोंक हुई थी. रानीपुर गांव में रौशन के परिवार में तिलक समारोह था. तिलक समारोह से रात के दस बजे वह मोटरसाइकिल से घर वापस पालीगंज के लिए निकला था, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version