Bihar Budget 2025: क्या है ‘बिहार ग्रीन डेवलपमेंट फंड’ जिसका वित्त मंत्री ने किया ऐलान, निवेश किये जायेंगे 25 करोड़

Bihar Budget 2025: वर्ष 2025-26 के लिए बिहार का बजट पेश हो गया है. वित्त मंत्री ने बिहार के विकास का रोड मैप बताया और कहा कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश के नेतृत्व में हम देश में सबसे आगे बढ़ रहे हैं.

By Paritosh Shahi | March 3, 2025 3:14 PM
an image

Bihar Budget 2025: वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार का 3.17 लाख करोड़ का बजट पेश किया. इसमें कई बड़े ऐलान किये है. शिक्षा, हेल्थ, रोड, इन्फ्रास्ट्रक्चर, विकास के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई. वित्त मंत्री ने इस दौरान बिहार ग्रीन डेवलपमेंट फंड की घोषणा की. इसके लिए 25 करोड़ निवेश किया जायेगा.

वित्त मंत्री ने बिहार ग्रीन डेवलपमेंट फंड के बारे में बताया

सम्राट चौधरी ने कहा, “मैं गर्व के साथ बिहार ग्रीन डेवलपमेंट फंड की घोषणा करता हूं. इसमें प्रारंभिक सीड फंडिंग के रूप में राज्य सरकार द्वारा 25 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. यह फंड सीड फंडिंग की तुलना में कई गुना निवेश को आकर्षित करेगा, जो बिहार को जलवायु अनुकूलन एवं कार्बन-न्यूट्रल बनाने में मदद करेगा. जलवायु वित्त को गतिशील करने में बिहार के नेतृत्व और हाल ही में स्वीकृत जलवायु अनुकूलन एवं न्यून कार्बन विकास पद्धत्ति को लागू करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. सार्वजनिक पूंजी को निजी निवेश के साथ मिश्रित करके यह फंड हमारी चुनौतियों को अवसरों में बदल देगा. इससे हमारी कृषि को जलवायु अनुकूल बनाने, स्वच्छ ऊर्जा की ओर बढ़ने एवं हमारे युवाओं के लिए हरित रोजगार का सृजन करने में सहायता मिलेगी.

उन्होंने आगे कहा, “बिहार ग्रीन डेवलपमेंट फंड ‘हरित बिहार, समृद्ध बिहार की हमारी दृष्टि का प्रतिनिधित्व करता है. जहां आर्थिक विकास पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक प्रगति के साथ कदम से कदम मिलाकर चलता है. यह अग्रणी पहल बिहार को भारत के अग्रिम राज्यों में खड़ा करती है, जहां हम अपने किसानों के हितों की रक्षा करने, समुदायों को सशक्त बनाने और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्थायी भविष्य बनाने के लिए नवीन वित्तीय समाधान विकसित कर रहे हैं.”

वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए होगा काम

वित्त मंत्री ने बजट पेश करने के दौरान राज्य में वायु गुणवत्ता में सुधार हेतु तथा वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु 100 करोड़ रुपये की लागत से Bihar Clean Air Transformation परियोजना का क्रियान्वयन करने का ऐलान किया. इसके अलावा उन्होंने पर्व त्योहार विशेषकर महिलाओं द्वारा संचालित छठ पूजा के अवसर पर धार्मिक पर्यटन योजना की शुरूआत की जायेगी. इसमें होम स्टे को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव मदद प्रदान करने की भी बात कही.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: तेलंगाना टनल में फंसे संतोष साहू के गांव से ग्राउंड रिपोर्ट : पत्नी बोली- उनके सिवा कमाने वाला कोई नहीं

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version