2 जून को है खान सर का रिसेप्शन, कार्ड हो रहा वायरल
इस ऐलान के साथ ही उनका रिसेप्शन कार्ड भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन के नाम के साथ पूरा वेन्यू और समय लिखा है. रिसेप्शन 2 जून को शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक Panache Banquets, सगुना मोड़, दानापुर, पटना में होगा. कार्ड पर उनकी दुल्हन का नाम ए.एस. खान दर्ज है.
स्मार्ट बोर्ड पर लड़की का बनाया स्केच
क्लास में जब छात्रों ने दुल्हन की तस्वीर दिखाने की जिद की, तो खान सर ने हाजिरजवाबी दिखाते हुए स्मार्ट बोर्ड पर एक लड़की की स्केच बना दी और बोले, “यही दिखती हैं, बिलकुल ऐसी ही. क्या आप लोग सोचते हैं कि मैं ड्रॉ करना नहीं जानता?”
युद्ध के दौरान हमने ब्याह भी कर लिया…
इससे पहले भी खान सर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे छात्रों के सामने शादी का जिक्र करते हुए कहते हैं, “युद्ध के दौरान हमने ब्याह भी कर लिया, ये बात सबसे पहले तुम लोगों को बता रहे हैं क्योंकि हमारा वजूद तुम लोगों से है.”
खान सर न सिर्फ अपनी यूनिक टीचिंग स्टाइल के लिए मशहूर हैं, बल्कि उनकी देशभक्ति, साफगोई और विनम्रता भी युवाओं को खूब पसंद आती है. मूल रूप से फैजल खान नाम से पहचाने जाने वाले खान सर ने एक समय सेना में जाने का सपना देखा था, लेकिन बाद में शिक्षा के क्षेत्र में कदम रखा. उनकी कोचिंग से पढ़कर हजारों छात्रों ने सरकारी नौकरियों में सफलता पाई है.
Also Read: पीएम मोदी बिहार को देंगे 50 हजार करोड़ की सौगात, पटना में भव्य स्वागत की तैयारी