Mock Drill: सिविल डिफेंस मॉकड्रिल के दौरान क्या-क्या होगा? पटना जंक्शन पर हुआ ये बड़ा बदलाव

Mock Drill: बिहार में आज शाम एक विशेष मॉकड्रिल आयोजित की जाएगी, जिसका मकसद हवाई हमले जैसी आपात स्थिति में नागरिकों की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था की वास्तविक परख करना है. पटना सहित छह जिलों में यह अभ्यास केंद्र सरकार के निर्देश पर किया जा रहा है.

By Abhinandan Pandey | May 7, 2025 8:52 AM
an image

Mock Drill: बिहार सरकार आज शाम एक अभूतपूर्व मॉकड्रिल आयोजित करने जा रही है. जिसका उद्देश्य हवाई हमले जैसी आपात परिस्थितियों में राज्य की तैयारी और नागरिकों की सतर्कता का आकलन करना है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर यह अभ्यास पटना, पूर्णिया, बेगूसराय, कटिहार, किशनगंज और अररिया जिलों में किया जाएगा.

पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि मॉकड्रिल शाम 6:58 बजे सायरन बजने के साथ शुरू होगी. राजधानी के 80 से अधिक स्थानों पर एक साथ सायरन बजेगा, जो नागरिकों को अलर्ट करेगा. इसके तुरंत बाद शाम 7:00 बजे से 7:10 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाएगी. केवल इमरजेंसी सेवाओं जैसे अस्पताल और आवश्यक उद्योगों को बिजली मिलेगी. नागरिकों से कहा गया है कि वे घरों और दुकानों में इन्वर्टर चालू न करें, खिड़कियां और लाइटें बंद रखें तथा मोबाइल फोन का प्रयोग न करें. वाहन चालकों को वाहन रोककर हेडलाइट बंद करनी होगी.

डीएम ने क्या कहा?

डीएम ने स्पष्ट किया कि यह केवल एक रिहर्सल है और लोगों को किसी प्रकार की घबराहट नहीं होनी चाहिए. इस अभ्यास का उद्देश्य शहर की सुरक्षा प्रणाली को परखना और संभावित कमजोरियों को चिन्हित कर उनमें सुधार करना है.

पटना जंक्शन पर सिर्फ दो गेटों से प्रवेश और निकास

मॉकड्रिल से पहले ही मंगलवार को पटना समेत सभी छह जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया. पटना जंक्शन, एयरपोर्ट, हाईकोर्ट, विधानसभा और प्रमुख धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पटना जंक्शन पर सिर्फ दो गेटों से प्रवेश और निकास हो रहा है, जहां यात्रियों की जांच मेटल डिटेक्टर और एक्स-रे मशीन से की जा रही है.

Also Read: ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद पूरे बिहार में अलर्ट, पटना सहित कई जिलों में बढ़ाई गई सुरक्षा

भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सादी वर्दी में पुलिस बल रहेगी तैनात

राज्य पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने बताया कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सादी वर्दी में पुलिस बल की तैनाती की गई है. नेपाल सीमा से सटे जिलों में विशेष निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी तरह की घुसपैठ को रोका जा सके. उन्होंने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि वे लगातार पेट्रोलिंग करें और सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा करते रहें.

मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने बताया कि मॉकड्रिल का बड़ा उद्देश्य यह है कि किसी युद्ध जैसी स्थिति में जब ब्लैकआउट किया जाए, तो दुश्मन यह अनुमान न लगा सके कि आबादी कहां है. साथ ही, सिविल डिफेंस की तैयारियों को मजबूत करने का भी यह एक व्यावहारिक परीक्षण है.

Also Read: बिहार को जल्द मिलेगी तीसरी अमृत भारत ट्रेन, इस जिले से पंजाब का सफर होगा आसान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version