फुलवारीशरीफ . गौरीचक थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पुलिस की कार्यप्रणाली और सिस्टम की लापरवाही को फिर से उजागर कर दिया है. शराब तस्करी के मामले में जब्त एक पिकअप वाहन को न्यायालय से रिहा कराने पहुंचे वाहन मालिक के होश उस वक्त उड़ गये, जब उन्होंने देखा कि गाड़ी के चारों चक्के, बैटरी और अन्य जरूरी सामान गायब थे. यह पिकअप 17 अगस्त 2024 को गौरीचक थाना पुलिस ने शराब के साथ जब्त किया था. पुलिस ने ड्राइवर निखिल कुमार और वाहन मालिक नालंदा निवासी गुंजन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
संबंधित खबर
और खबरें