जब मीडिया ने पूछा 14 के बाद बिहार में कुछ होने को है, संजय झा बोले- हां, हम 15 को निकलने वाले हैं
Sanjay Jha Statement: संजय झा ने साफ तौर पर कहा कि बिहार में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने हैं और इन चुनावों में जदयू एनडीए में बीजेपी के सहयोगी बनकर ही चुनाव लड़ेगा और इसमें किसी तरह की कोई शंका नहीं है.
By Ashish Jha | January 9, 2025 8:20 AM
Sanjay Jha Statement: पटना. बिहार में जैसे जैसे मौसमी ठंड बढ़ रही है, वैसे वैसे सियासी पारा भी ऊपर चढ़ रहा है. सियासी गलियारे में यह चर्चा जोर-शोर से चल रही है कि बिहार की राजनीति में कुछ बड़ा होने वाला है. राजद के नेता लगातार इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि 14 जनवरी के बाद बिहार की राजनीति में एक बार फिर से कुछ बड़ा हो सकता है, लेकिन जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा से सब पत्रकारों ने पूछा कि क्या 14 के बाद बिहार में कुछ होने को है, तो संजय झा ने बड़े चुटीले अंदाज में बोले, “हां हम निकलनेवाले हैं. 15 जनवरी से एनडीए की यात्रा शुरू होगी.” संजय झा ने तमाम अटकलों पर यह कहते हुए विराम लगा दिया कि बिहार में फिलहाल कुछ अलग नहीं होने जा रहा. जदयू एनडीए का हिस्सा थी और अगला विधानसभा चुनाव भी एनडीए के सहयोगी के तौर पर ही लड़ेगी.
‘बिहार में एनडीए मजबूत है’
जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि बिहार में एनडीए मजबूत है. विपक्ष सिर्फ जनता कों गुमराह करने के लिए ऐसी बात कर रहा है. 14 जनवरी के बाद भी कुछ नहीं होगा, उल्टे 15 जनवरी से एनडीए की यात्रा शुरू होगी. राजद की ओर से ललन सिंह और संजय झा का बिना नाम लिए उठाए जा रहे सवालों पर संजय झा ने कहा,”हम (ललन सिंह और संजय झा) पार्टी के नेता हैं और नीतिश कुमार हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. ऐसे में हम उनके साथ बात नहीं करेंगे तो किससे करेंगे? वो हमारी बात नहीं सुनेंगे तो किसकी सुनेंगे.
भाजपा से सीटों पर हो रही है बात
दिल्ली विधानसभा चुनाव में जदयू और बीजेपी के बीच सीटों के बंटवारे पर संजय झा ने कहा कि दिल्ली में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा चल रही है जल्द ही फाइनल हो जाएगा. इस बीच संजय झा ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी असलियत सामने आ चुकी है. वह आम आदमी खुद को कहते थे लेकिन वह आलीशान से आलीशान मकान में रहते हैं. कोरोना के दौरान बिहार और पूर्वांचल के लोगों के साथ जिस तरह का बर्ताव किया गया, वो भूले नहीं हैं. बिहार और पूर्वांचल की जनता केजरीवाल को सबक सिखाएगी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.