प्यार के इजहार के बाद तेज प्रताप यादव हैं कहां? सोशल मीडिया पर भी खामोशी

Tej Pratap Yadav: राजद नेता तेज प्रताप यादव के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने लालू परिवार और पार्टी में हलचल मचा दी है. पोस्ट में उन्होंने अनुष्का यादव से 12 साल पुराने प्रेम संबंध का खुलासा किया, जिसके बाद नाराज़ पिता लालू प्रसाद यादव ने उन्हें परिवार और पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. इस बीच सबके मन में बस एक ही सवाल है तेजप्रताप फिलहाल कहां हैं?

By Abhinandan Pandey | May 26, 2025 4:19 PM
an image

Tej Pratap Yadav: बिहार की राजनीति में एक बार फिर तेज हलचल देखने को मिल रही है, और इसकी वजह हैं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव. हाल ही में तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया हैंडल से एक ऐसा पोस्ट सामने आया, जिसने लालू परिवार और राजद दोनों में भूचाल ला दिया. इस पोस्ट में तेज प्रताप ने अनुष्का यादव नाम की एक महिला से अपने 12 साल पुराने रिश्ते को सार्वजनिक करते हुए खुलेआम प्यार का इजहार कर डाला.

बीते 12 वर्षों से रिलेशनशिप में तेजप्रताप

तेज प्रताप ने यह दावा किया कि वे और अनुष्का बीते 12 वर्षों से रिलेशनशिप में हैं. यह पोस्ट सामने आते ही राजनीतिक गलियारों से लेकर लालू परिवार तक में अफरा-तफरी मच गई. सूत्रों के अनुसार, लालू प्रसाद यादव इस पोस्ट से इतने नाराज़ हुए कि उन्होंने तेज प्रताप को न सिर्फ परिवार से, बल्कि पार्टी से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया.

फिलहाल कहां हैं तेजप्रताप यादव?

इस बीच एक बड़ा सवाल यह है कि तेज प्रताप यादव फिलहाल कहां हैं? मालूम हो कि चर्चित ‘नौकरी के बदले जमीन’ घोटाले में आरोपी होने के बावजूद उन्हें अदालत से 17 से 23 मई तक मालदीव यात्रा की इजाजत मिली थी. लेकिन मालदीव से लौटने के बाद से तेज प्रताप यादव की मौजूदगी को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. अपुष्ट सूत्रों का दावा है कि वह फिलहाल पटना में ही हैं, लेकिन उनकी कोई सार्वजनिक उपस्थिति या बयान नहीं आया है.

सोशल मीडिया पर भी अब खामोश

सोशल मीडिया पर भी तेज प्रताप अब खामोश नजर आ रहे हैं. उन्होंने आखिरी बार 24 मई को एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट को हैक कर लिया गया है और उनके फोटो व बयान गलत तरीके से एडिट कर वायरल किए जा रहे हैं. उन्होंने अपने समर्थकों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की थी.

2018 में हुई थी दरोगा राय की पोती से शादी

तेज प्रताप की निजी जिंदगी पहले भी विवादों में रही है. वर्ष 2018 में उनकी शादी दरोगा राय की पोती ऐश्वर्या राय से हुई थी, लेकिन कुछ महीनों में ही रिश्ते में दरार आ गई. ऐश्वर्या ने घरेलू उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए और ससुराल छोड़ दी. मामला अब भी कोर्ट में लंबित है.

तेज प्रताप के ताजा सोशल मीडिया पोस्ट ने न केवल उनकी राजनीतिक स्थिति को अस्थिर किया है, बल्कि पारिवारिक रिश्तों में भी दरार गहरा दी है. जहां एक ओर वे रिश्ते को लेकर खुलासे के बाद चर्चा में हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी पार्टी और पिता से टकराव ने उन्हें असहज स्थिति में ला खड़ा किया है.

Also Read: बिहार में बनेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, टर्मिनल के लिए 116 एकड़ जमीन तय, पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version