संवाददाता, पटनापीएचइडी ने हर घर नल का जल योजना के तहत जिन वार्डों में सभी परिवारों तक जलापूर्ति योजना पहुंचा दी गयी है उन सभी वार्डों में सामुदायिक प्रमाणीकरण कराने का निर्णय लिया है. विभागीय प्रधान सचिव पंकज कुमार ने सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रमाणीकरण की कार्रवाई प्राथमिकता पर पूरी की जाये. यह सुनिश्चित किया जाये कि सभी आच्छादित वार्डों की स्थिति पारदर्शी रूप से दर्ज हो. यह भी स्पष्ट किया है कि प्रमाणीकरण में लापरवाही बरतने पर संबंधित कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
अधिकारियों को पोर्टल पर अपलोड कराने के निर्देश
कनीय अभियंता देंगे स्वप्रमाण
जांच के बाद मिलेगा प्रमाण पत्र
विभाग ने कहा प्रमाणीकरण प्रक्रिया में गृह जल संयोजन की उपलब्धता, जलापूर्ति की नियमितता एवं गुणवत्ता, पाइपलाइन नेटवर्क की स्थिति, स्कूल एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में पाइपलाइन की कनेक्टिविटी, जलापूर्ति योजनाओं के निर्माण के पश्चात सड़कों की मरम्मत, ग्रामीणों को जल सुरक्षा विषय पर समुदाय को दी गई जानकारी जैसे बिंदुओं का समग्र मूल्यांकन किया जायेगा. स्थानीय प्रतिनिधियों और वार्ड सदस्यों की उपस्थिति में आयोजित बैठकों के माध्यम से जलापूर्ति योजनाओं में सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी. जिससे प्रमाणीकरण प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.