A.S. खान की पहली झलक ने खींचा ध्यान
A.S. खान मूल रूप से बिहार के सिवान जिले के झगरहवा बर गांव की रहनेवाली हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक A.S KHAN सिवान जिले में ही एक सरकारी अधिकारी हैं. हालांकि, इसकी पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. बता दें कि, खान सर का नानिहाल भी सिवान जिले में ही है. खान सर की पत्नी उनकी मां की बहुत अजीज हैं. ICSE बोर्ड से स्कूली शिक्षा के बाद उन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त की. रिसेप्शन में वह लाल कढ़ाईदार लहंगे और पारंपरिक घूंघट में नजर आईं. उनकी शालीनता, सादगी और सौम्य व्यवहार ने सभी मेहमानों का दिल जीत लिया.
राजनीति से लेकर शिक्षा जगत तक की रही मौजूदगी
इस समारोह में बिहार के राज्यपाल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित कई वरिष्ठ राजनेता और शिक्षाजगत की जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं. खान सर की लोकप्रियता और सामाजिक प्रभाव को देखकर यह समारोह सिर्फ एक पारिवारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि शिक्षा और समाज के बीच एक सेतु जैसा प्रतीत हुआ.
अलख पांडे और खान सर की मजेदार नोकझोंक वायरल
रिसेप्शन का एक हल्का-फुल्का क्षण तब वायरल हो गया जब ‘फिजिक्स वाला’ के संस्थापक अलख पांडे, फोटो खिंचवाते वक्त गलती से खान सर और उनकी पत्नी के बीच खड़े हो गए. इस पर खान सर ने मुस्कुराते हुए कहा, “चलो हटो, कहां मियां-बीवी के बीच में आ रहे हो?” यह मजाकिया लम्हा मंच पर मौजूद सभी लोगों को हंसी से भर गया और सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
सादगी में बसी गरिमा
खान सर के रिसेप्शन की सबसे बड़ी खासियत उसकी सादगी रही. बिना किसी भव्य दिखावे के आयोजित यह कार्यक्रम इस बात का उदाहरण बना कि सादगी में भी सम्मान और गरिमा का भाव कैसे जीवित रखा जा सकता है. अपने अनोखे पढ़ाने के अंदाज़ से करोड़ों छात्रों के दिलों में जगह बनाने वाले खान सर की शादी की खबर से फैंस और छात्र बेहद उत्साहित हैं.
Also Read: बिहार के युवाओं को नौकरी का तोहफा, 4858 पदों पर बहाली को नीतीश कैबिनेट की मंजूरी