कौन हैं बिहार के नर्मदेश्वर तिवारी? भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बने वायुसेना के नए उपप्रमुख

Air Force News: बिहार के निवासी नर्मदेश्वर तिवारी को भारतीय वायुसेना का उपप्रमुख बनाया गया है. नर्मदेश्वर तिवारी सिवान के रहने वाले हैं. वो एयर मार्शल सुजीत पुष्पाकर धारकर की जगह लेंगे जो वर्तमान में इस पद पर हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 30, 2025 6:44 AM
feature

बिहार के नर्मदेश्वर तिवारी को भारतीय वायुसेना का उपप्रमुख बनाया गया है. एकतरफ जहां पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूरा देश खौल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सेना प्रमुखों के साथ अहम बैठक अपने आवास पर की और आतंकवाद से निपटने के लिए कार्रवाई करने की खुली छूट दी है तो दूसरी तरफ अब बिहार के नर्मदेश्वर तिवारी की भी इसमें बड़ी भूमिका रहेगी.

कौन हैं बिहार के नर्मदेश्वर तिवारी

नर्मदेश्वर तिवारी बिहार के सिवान जिले के गुठनी प्रखंड के शरीकलपुर गांव के रहने वाले हैं. एयर मार्शल नर्मदेशर तिवारी को वायुसेना का नया उप-प्रमुख बनाया गया है. एयर मार्शल नर्मदेशर तिवारी वर्तमान मे गांधीनगर मे साउथ वेस्टर्न एयर कमांड के कमांडर हैं. वो एक मई को एयर मार्शल सुजीत पुष्पाकर धारकर की जगह लेंगे. एयर मार्शल सुजीत पुष्पाकर धारकर 40 साल से ज्यादा समय तक सेवा देने के बाद 30 अप्रैल को रिटायर हो रहे है.

ALSO READ: जासूसी के शक में बिहार के युवक को खुफिया एजेंसियों ने उठाया, पाकिस्तानी लड़की से चैटिंग के मिले सबूत

क्या है नर्मदेश्वर तिवारी की खासियत?

एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी को वायुसेना में एक कुशल और रणनीतिक सोच रखने वाले अधिकारी के रूप में जाना जाता है. नर्मदेश्वर तिवारी को वायुसेना का नया उप प्रमुख बनाये जाने से सीवान जिले समेत पूरे बिहार के लोगों में खुशी है. वे सीवान के वरिष्ठ अधिवक्त इष्टदेव तिवारी के चचेरे भाई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version