राज्य का अगला मुख्य सचिव कौन, चर्चा तेज

राज्य में इस साल चार वरिष्ठ आइएएस अधिकारी सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं, जिनमें वर्तमान मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा का नाम सबसे प्रमुख है.

By RAKESH RANJAN | July 10, 2025 1:40 AM
feature

संवाददाता, पटना राज्य में इस साल चार वरिष्ठ आइएएस अधिकारी सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं, जिनमें वर्तमान मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा का नाम सबसे प्रमुख है.यदि उन्हें सेवा विस्तार नहीं मिला, तो वे 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो जायेंगे. इसी के साथ राजस्व परिषद अध्यक्ष सह सदस्य चैतन्य प्रसाद 31 जुलाई, वर्तमान में वाणिज्य मंत्रालय में सचिव सुनील बर्थवाल सितंबर में और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ 30 नवंबर को रिटायर होंगे. इससे पहले कि मुख्य सचिव का कार्यकाल समाप्त हो, सचिवालय के गलियारों में नये मुख्य सचिव की नियुक्ति को लेकर अटकलें तेज हो गयी हैं.हालांकि , चुनावी वर्ष को देखते हुए यह भी संभावना जतायी जा रही है कि वर्तमान मुख्य सचिव को सेवा विस्तार मिल सकता है. बिहार में पोस्टेड अधिकारियों में प्रत्यय अमृत सबसे सीनियर : मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा के बाद बिहार में तैनात आइएएस अधिकारियों में 1991 बैच के विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत सबसे सीनियर हैं. उनसे सीनियर 1990 बैच के आइएएस अधिकारी चैतन्य प्रसाद इसी महीने 31 जुलाई को रिटायर होंगे. राज्य में मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी राज्य में मुख्य सचिव स्तर के 10 आइएएस अधिकारियों में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चल रहे राजभाषा विभाग की सचिव अंशुली आर्या,मानव संसाधन मंत्रालय में सचिव संजय कुमार, केंद्रीय मंत्रिमंडल सचिवालय के विशेष सचिव केके पाठक, राज्यसभा सचिवालय के सचिव राजित पुनहानी,वित्त मंत्रालय में सचिव अरुणीश चावला, उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय के सचिव चंचल कुमार,इस्पात मंत्रालय के सचिव संदीप पौंड्रिक और प्रधानमंत्री कार्यालय के अपर सचिव अतीश चंद्रा हैं, जबकि विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत,ग्रामीण कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) दीपक कुमार सिंह,पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की एसीएस हरजोत कौर बम्हरा, उद्योग विभाग के एसीएस मिहिर कुमार सिंह,गृह विभाग के एसीएस अरविंद कुमार चौधरी,पशु एवं मत्स्य विभाग की एसीएस डॉ एन विजयालक्ष्मी और सामान्य प्रशासन विभाग के एसीएस डॉ बी राजेंदर हैं राज्य में अपनी सेवा दे रहे हैं. बिहार कैडर के आठ आइएएस अधिकारी केंद्र में हैं सचिव बिहार कैडर के आठ आइएएस अधिकारी केंद्र में सचिव के पद पर तैनात हैं.देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के यूपी कैडर के चार ही अधिकारी सचिव स्तर पर दिल्ली में काम कर रहे हैं. केंद्रीय प्रतिनियुक्त पर बिहार कैडर के 30 आइएएस अधिकारी हैं जो सचिव, संयुक्त सचिव,निदेशक और उपनिदेशक के साथ-साथ कई आयोग और संस्थान के अध्यक्ष के पद तैनात हैं. सीबीएसइ के अध्यक्ष राहुल सिंह, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकार के अध्यक्ष विपिन कुमार और दिल्ली विकास प्राधिकार के उपाध्यक्ष डॉ एन सरवण कुमार बिहार कैडर के आइएएस अधिकारी हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version