PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी क्यों आ रहे बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बता दिया, राज्य को देंगे कई तोहफा

PM Modi Bihar Visit: पीएम नरेंद्र मोदी बिहार आ रहे हैं. बिहार चुनाव से पहले उनका यह दौरा अहम माना जा रहा है. चुनाव की तैयारियों में जुटे एनडीए के नेता पीएम मोदी के रैली की तैयारी में जुटे हैं.

By Paritosh Shahi | May 23, 2025 3:19 PM
an image

PM Modi Bihar Visit: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद पीएम नरेंद्र मोदी 29 मई को पहली बार बिहार के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. चुनावी साल के बीच पीएम मोदी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, दो दिवसीय दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी 30 मई को विशाल जनसभा भी संबोधित करेंगे. इसी बीच पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 29 मई को बिहार दौरे पर आएंगे, जहां वह पटना के नवनिर्मित एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ-साथ बिहटा एयरपोर्ट का भी शिलान्यास करेंगे.

बीजेपी मुख्यालय भी जायेंगे पीएम

दिलीप जायसवाल ने आगे जानकारी दी कि पीएम मोदी एयरपोर्ट से सीधा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यालय आएंगे. इसी दौरान वह रोड शो भी करेंगे, जहां सभी लोग उनका स्वागत करेंगे. पीएम मोदी भाजपा कार्यालय में पार्टी के सांसद, विधायक और विधान परिषद के सदस्यों से मुलाकात करेंगे. साथ ही संगठन को लेकर भी चर्चा करेंगे.

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में पकड़ी गई हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “ज्योति मल्होत्रा ने देश के साथ गद्दारी करने का काम किया. ऐसे गद्दार को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। इस तरह की हरकत करने वाले इंसान को भगवान ऐसी सजा दे, ताकि कोई दोबारा देश के साथ गद्दारी करने की हिम्मत न कर सके.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

जदयू भी तैयारियों में जुटी

जेडीयू नेता नीरज कुमार ने पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर विपक्षी पार्टियों पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के दौरे से पूरा विपक्ष परेशान हो जाता है. नीरज कुमार ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं, अपने साथ विकास की सौगात लेकर आएंगे. विकास के पैमाने पर बिहार आगे बढ़ रहा है. बिहार की जनता को बदलाव की उम्मीद है. वह लालू यादव या महागठबंधन के नेताओं की तरह नहीं हैं, संपत्ति खरीदने के इरादे से नहीं आ रहे हैं. नौकरी के बदले जमीन लेने नहीं आ रहे हैं, प्रधानमंत्री बिहार के विकास को गति देने आ रहे हैं. लेकिन विपक्ष उनके दौरे से ही परेशान हो जाता है.”

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के 27 जिलों में ऑरेंज और 11 जिलों में येलो अलर्ट, IMD ने जारी की भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version