बख्तियारपुर. अवैध संबंध में रोड़ा बने पति की भाड़े को गुडों से पत्नी ने हत्या करवा शव को बोरी में भर धोबा नदी किनारे फेंकवा दिया था. इस मामले में पुलिस आरोपित पत्नी शालू देवी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि सोमवार को धोबा नदी के किनारे बोरी में बंद एक युवक का शव बरामद हुआ था. मृतक की पहचान धीरज कुमार के रूप में हुई थी. पुलिस के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार मृतक धीरज कुमार पिता धर्मनाथ सिंह उर्फ बंटू सिंह ग्राम रवाइच की पत्नी सालू देवी का गांव के किसी व्यक्ति के साथ चक्कर चल रहा था. इसी चक्कर में पत्नी ने साजिश रच भाड़े के गुंडों से पति की गोली मारवा कर व चाकू से गोदकर हत्या करवा दी. और शव को बोरी में भरकर नदी के किनारे ठिकाना लगा दिया. बताया जाता है कि धीरज कुमार ने हाल में ही जमीन बेचा था. बेची गये जमीन के एवज में करीब ढाई लाख रुपये भी पुलिस ने पत्नी के पास से बरामद कर लिया है. डीएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि इस हत्या में मृतक की पत्नि सालू देवी के अलावा तीन अन्य लोग शामिल थे. जिनकी पहचान कर ली गयी है. पुलिस गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी में जुटी है. पकड़ी गयी पत्नी को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें