Winter Session: बिहार विधानमंडल का शीत सत्र 25 नवंबर से, इन मुद्दों पर हो सकता है हंगामा
Winter Session: संसदीय कार्य विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. चार सीटों पर होने वाले चुनाव के परिणाम 23 नवंबर को आएंगे. इसके दो दिन के बाद ही सदन की गतिविधियां प्रारंभ होगी.
By Ashish Jha | October 29, 2024 2:20 PM
Winter Session: पटना. बिहार विधान मंडल का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से प्रारंभ होगा. सत्र 29 नवंबर तक चलेगा. इस दौरान सदन में द्वितीय अनुपूरक बजट भी पेश होगा साथ ही अन्य विधायी कार्य संपादित किए जाएंगे. संसदीय कार्य विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. चार सीटों पर होने वाले चुनाव के परिणाम 23 नवंबर को आएंगे. इसके दो दिन के बाद ही सदन की गतिविधियां प्रारंभ होगी.
पेश होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक
25 नवंबर को सत्र के पहले दिन शपथ ग्रहण होगा (यदि हो). इसके बाद राज्यपाल द्वारा प्रख्यापित अध्यादेश की प्रतियां सदन पटल पर रखी जाएंगी. साथ ही पहले ही दिन वित्तीय वर्ष 2024-25 का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. 26 नवंबर को गैर सरकारी संकल्प लिए जाएंगे. 27 और 28 नवंबर को सदन में राजकीय विधेयक पेश किए जाएंगे. 29 नवंबर को 2024-25 का द्वितीय अनुपूरक बजट पर वाद-विवाद एवं विनियोग विधयेक पेश होगा. इसके बाद सदन की गतिविधियां अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित हो जाएंगी.
25 नवंबर से होने वाले शीतकालीन सत्र के हंगामेदार होने के आसार है. चार सीटों पर हुए चुनाव परिणाम का असर सदन में दिखेगा. इसके अलावा विपक्ष पूरी तरह से सरकार पर हमलावर नजर आएगा. कानून व्यवस्था, शराब से हुई मौत, स्मार्ट मीटर और जमीन सर्वे जैसे मसलों पर विपक्ष सरकार को घेरने की पूरी कोशिश करेगा. जमीन सर्वे और स्मार्ट मीटर को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर रखी है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.