फुलवारीशरीफ. महिला आरक्षी कनक प्रिया की मौत का रहस्य पुलिस ने सुलझा लिया. उसने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि उसके पति आरक्षी प्रभात ने ही उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी थी और उसके बाद इस मामले को आत्महत्या का रंग देने का प्रयास किया गया. पिटाई के दौरान उसे गंभीर रूप से चोट लग गयी और फिर उसकी मौत हो गयी. यह खुलासा पोस्टमार्टम से हुआ. डाक्टरों ने पुलिस को बताया कि मौत पिटाई के कारण गंभीर रूप से चोट लग जाने के कारण हुई है. पुलिस ने पति आरक्षी प्रभात को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हालांकि मारपीट की बात अब पति ने भी स्वीकार कर लिया है. घटना के दिन मौके पर प्रभात का भाई-भैजाई भी थे जो बाद में निकल भागे. थानाध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि प्रभात ने पिटाई की बात स्वीकार की है. वहीं पोस्टमार्टम करने वाले डाॅक्टरों ने भी बताया कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि मौत पिटाई के दौरान गंभीर रूप से चोट लगने के कारण हुई. कनक के माथे के पिछले हिस्से व शरीर पर कई हिस्से में चोट के निशान पाये गये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें