मोकामा . रविवार रात मोकामा से लखीसराय जिले के अशोक धाम जा रही एक महिला कांवरिया को एक ट्रक रौंदते हुए भाग गया. हादसे में एक महिला कांवरिया गंभीर रूप से घायल हो गयी. लोग उसे नजदीकी अस्पताल ले गये जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. जबकि एक अन्य घायल कांवरिया का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. मृतक सविता देवी (46वर्ष) मोकामा नगर परिषद के वार्ड संख्या पांच निवासी उमेश पंडित की पत्नी थी. दुर्घटना में वार्ड पांच निवासी भदय महतो का पुत्र सुभाष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि पांच छह कांवरिया बाल-बाल बच गये. रविवार की रात अपने मोहल्ले से करीब बीस कांवरिया डीजे के साथ नाचते गाते हुए अशोकधाम जा रहे थे तभी मरांची थाना क्षेत्र अंतर्गत बादपुर गांव के निकट एनएच 80 पर बड़हिया की ओर जा रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक की चपेट में सविता देवी और सुभाष कुमार आ गये.
संबंधित खबर
और खबरें