पटना सिटी. आलमगंज थाना क्षेत्र के एनएमसीएच में बेटी का उपचार कराने आयी महिला की सोने की चेन और रुपये झपट कर झपटमार फरार हो गया. अस्पताल के टीओपी में दर्ज शिकायत में पीड़िता नालंदा निवासी अभिमन्यु प्रसाद की पत्नी पूनम देवी ने बताया कि वह बीमार बेटी को डॉक्टर से दिखलाने के लिए एनएमसीएच में आयी थी. पुर्जा बनवाने जा रही थी. इसी दौरान युवक आया बोला कि चाची सोने की चेन निकाल कर पर्स में रख लीजिए. यहां झपटमार घूमता रहता है. महिला झांसे में आकर चेन खोल कर पर्स में रख लिया. इनमें से एक युवक ने कहा कि आपकी साड़ी में कुछ लगा हुआ है. पीछे मुड़ कर देखने लगी. इस बीच दोनों युवक झोला के अंदर से पर्स लेकर फरार हो गया. जिसमें सोने की चेन और पांच सौ रुपये थे.
संबंधित खबर
और खबरें